[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित, तहसीलदार ने 32 लाभार्थियों को पट्टे बांटे, पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित, तहसीलदार ने 32 लाभार्थियों को पट्टे बांटे, पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

जसरापुर में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित, तहसीलदार ने 32 लाभार्थियों को पट्टे बांटे, पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर ग्राम पंचायत में बुधवार को ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रशासक मंजू देवी की अध्यक्षता और शिविर प्रभारी तहसीलदार सुनील मिल की देखरेख में आयोजित हुआ। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना रहा।शिविर में पंचायती राज विभाग की ओर से 32 लाभार्थियों को आवासीय पट्टे वितरित किए गए। तहसीलदार सुनील कुमार मिल ने बताया कि पट्टा वितरण से लाभार्थियों को अपनी भूमि पर कानूनी अधिकार प्राप्त हुआ है, जिससे लंबे समय से चली आ रही उनकी मांग पूरी हुई।

शिविर के दौरान जसरापुर गांव में गंभीर पेयजल संकट का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। विक्रम सिराधना के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसीलदार सुनील मिल को एक ज्ञापन सौंपकर जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत सेडुका की ढाणी में चार लाख लीटर क्षमता का उच्च जलाशय लगभग एक वर्ष पूर्व बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन टंकी में पानी भरे होने के बावजूद अब तक ढाणियों में पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं की गई है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संबंधित कंपनी की लापरवाही के कारण जलापूर्ति चालू नहीं हो पा रही है। पेयजल संकट के चलते ढाणीवासियों को 500 रुपए में पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं, वहीं पशुओं के लिए अलग से टैंकर की व्यवस्था करनी पड़ रही है, जिससे उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों की महिलाएं दूर-दराज से सिर पर मटका ढोकर पानी लाने को मजबूर हैं, जिससे उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि वे इस समस्या को लेकर पहले भी कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं और संबंधित अधिकारियों को मौखिक एवं फोन के माध्यम से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने उच्च जलाशय से नियमित जल आपूर्ति शुरू कर पाइपलाइन के माध्यम से प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाने की मांग की।

तहसीलदार सुनील कुमार मिल ने जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

शिविर में बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव, अतिरिक्त विकास अधिकारी मुकेश तुन्दवाल,समाजसेवी झंडू गुर्जर, सुनील जांगिड़, गिरदावर इंद्र, ग्राम विकास अधिकारी विकास गुर्जर, वनरक्षक ओमप्रकाश डोई, विमल मीणा, कृषि पर्यवेक्षक विजय सिंह, डॉ. योगेश आर्य, डॉ. अनिता बुरी, वीएलओ बलवंत कल्याण, महेंद्र सिंह शेखावत, सुनील चनेजा, नरेश गुर्जर टेक्नीशियन विक्रम कसाना देवता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles