[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्री सीमेंट ने बसावा में संवारी शिक्षा की नींव!, बच्चों के भविष्य को मिली नई राह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

श्री सीमेंट ने बसावा में संवारी शिक्षा की नींव!, बच्चों के भविष्य को मिली नई राह

श्री सीमेंट ने बसावा में संवारी शिक्षा की नींव!, बच्चों के भविष्य को मिली नई राह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : भारत के अग्रणी सीमेंट निर्माताओं में शामिल श्री सीमेंट ने शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल करते हुए नवलगढ़ के बसावा गांव स्थित सबसे पुराने और ऐतिहासिक गवर्नमेन्ट अपर प्राइमरी स्कूल का पुनःनिर्माण कर उसे दोबारा शुरू किया है। आज़ादी से पहले निर्मित यह विद्यालय संरचनात्मक क्षति के कारण पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा था, जिससे क्षेत्र के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी और संस्कृत जैसी महत्वपूर्ण कक्षाएं भी बंद थीं।

स्थानीय समुदाय के अनुरोध पर श्री सीमेंट ने अपने ‘श्री शिक्षा प्रोजेक्ट’ के तहत स्कूल की छह कक्षाओं का नवीनीकरण कराया, साथ ही एक नया आंगनवाड़ी कक्ष तैयार किया। इसके अलावा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए लड़कों और लड़कियों हेतु अलग-अलग शौचालयों का निर्माण किया गया तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था भी की गई। इन सभी सुविधाओं के साथ अब विद्यालय का संचालन पुनः शुरू हो गया है और संस्कृत की कक्षाएं भी बहाल कर दी गई हैं।

वर्तमान में स्कूल से जुड़े आंगनवाड़ी केंद्र में 120 बच्चे नामांकित हैं, जबकि पुनर्निर्माण के बाद करीब 140 बच्चों को शिक्षा का लाभ मिलेगा। इस पूरे कार्य में श्री फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा लगभग 13 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।

पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्री सीमेंट की ओर से विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया, जिसमें बच्चों ने ‘एक वृक्ष, एक माँ’ अभियान के तहत पौधारोपण किया।

इस अवसर पर विनय सक्सेना, यूनिट हेड, नवलगढ़ प्लांट ने कहा कि श्री सीमेंट के लिए शिक्षा का अर्थ बच्चों को वास्तविक अवसर उपलब्ध कराना है। बसावा स्कूल का पुनः खुलना एक सामूहिक प्रयास का परिणाम है, जो इस सोच पर आधारित है कि हर बच्चे को सीखने के लिए सुरक्षित, सशक्त और अनुकूल वातावरण मिलना चाहिए।

Related Articles