मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस पर बिरला अस्पताल में विशाल रक्तदान शिविर
दो साल–नव उत्थान, नया राजस्थान : डॉ. मधुसूदन मालानी
पिलानी : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर बिरला सार्वजनिक अस्पताल, पिलानी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत शुभारंभ झुंझुनूं जिले के युवा भाजपा नेता एवं समाजसेवी डॉ. मधुसूदन मालानी ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर डॉ. मधुसूदन मालानी ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन सरकार अपने कार्यकाल के स्वर्णिम दो वर्ष पूर्ण कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुशासन, लोक कल्याण और विकास को मूल मंत्र बनाकर राजस्थान को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर किया है।
डॉ. मालानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप युवाओं को राष्ट्र की रीढ़ मानते हुए राज्य सरकार ने रोजगार के नए अवसर सृजित करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए हैं। हाल ही में आयोजित प्रवासी दिवस समारोह में प्रवासी राजस्थानियों ने राज्य में निवेश के लिए उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई, जिससे राजस्थान को आर्थिक मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शेखावाटी, विशेषकर झुंझुनूं जिले के विकास को लेकर संवेदनशील हैं। शेखावाटी क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या के समाधान के लिए हरियाणा सरकार के साथ यमुना जल समझौता किया गया है, जिसका लाभ शीघ्र ही आमजन को मिलेगा। इसके साथ ही शेखावाटी की ऐतिहासिक हवेलियों के संरक्षण एवं पर्यटन विकास के लिए करीब 600 हवेलियों का चिन्हीकरण कर उनके जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया है, जिससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. मधुसूदन मालानी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ, दीर्घायु एवं सफल कार्यकाल की कामना की। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं एवं नागरिकों ने सहभागिता कर मानव सेवा का संदेश दिया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1965853


