झिराना को गणेश्वर फीडर में जोड़ने का विरोध:ग्रामीणों ने बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया, नीमकाथाना फीडर में ही रखने की मांग
झिराना को गणेश्वर फीडर में जोड़ने का विरोध:ग्रामीणों ने बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया, नीमकाथाना फीडर में ही रखने की मांग
नीमकाथाना : नीमकाथाना इलाके के झिराना गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को बिजली विभाग का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण गणेश्वर फीडर से हटाकर झिराना को वापस नीमकाथाना फीडर से जोड़ने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी इस मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। उनकी मांग थी कि झिराना को नीमकाथाना फीडर में ही रखा जाए, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसे अनदेखा करते हुए गणेश्वर फीडर से जोड़ दिया।

ग्रामीण शशिकांत सिंह, जीतू सिंह और रोहिताश गुर्जर ने बताया कि पहले गांव में नीमकाथाना फीडर से बिजली आपूर्ति होती थी। फीडर बदलने के बाद से बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और किसानों को खेतों में पानी देने में परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 24 घंटे में मुश्किल से 2 घंटे ही बिजली मिल पा रही है, जिससे उनमें भारी आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही झिराना को गणेश्वर फीडर से हटाकर नीमकाथाना फीडर में वापस नहीं जोड़ा गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966186

