[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

धोद के पार्थ सारथी शर्मा बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट:देहरादून IMA की पासिंग आउट परेड में हुए सफल, 16 दिसंबर को गांव में होगा स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

धोद के पार्थ सारथी शर्मा बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट:देहरादून IMA की पासिंग आउट परेड में हुए सफल, 16 दिसंबर को गांव में होगा स्वागत

धोद के पार्थ सारथी शर्मा बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट:देहरादून IMA की पासिंग आउट परेड में हुए सफल, 16 दिसंबर को गांव में होगा स्वागत

धोद : धोद क्षेत्र के सिंगरावट गांव के पार्थ सारथी शर्मा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। उन्होंने 13 दिसंबर को देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) की 157वीं पासिंग आउट परेड में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा किया।

उनके बड़े भाई मोनू पुजारी बताया कि पार्थ सारथी की यह उपलब्धि वर्षों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। पार्थ ने अपनी 10वीं कक्षा की पढ़ाई पोकरण के केंद्रीय स्कूल से पूरी की, जबकि 12वीं कक्षा सीकर के केंद्रीय स्कूल से प्राप्त की। उन्होंने वर्ष 2024 में आयोजित सीडीएस (CDS) परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय सेना में अधिकारी बनने का अपना सपना साकार किया।

पार्थ सारथी शर्मा मूल रूप से सिंगरावट गांव के निवासी हैं। उनके पिता पवन शर्मा भीमा गांव में मेडिकल की दुकान चलाते हैं और उनकी माता एक सरकारी अध्यापिका हैं। एक साधारण परिवार से निकलकर सेना में अधिकारी बनने तक का उनका सफर अब क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गया है।

पार्थ सारथी के लेफ्टिनेंट बनने की खबर से परिवार सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उनके दादा शंभूदयाल पुजारी ने पोते की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए अत्यंत खुशी जाहिर की। लेफ्टिनेंट बनने के बाद 16 दिसंबर को उनके गांव में उनका पहली बार स्वागत किया जाएगा।

Related Articles