जसरापुर में निराश्रित पशुओं से बढ़ा हादसों का खतरा:बस स्टैंड और सड़कों पर जमावड़े से लोग परेशान, प्रशासन से समाधान की अपील
जसरापुर में निराश्रित पशुओं से बढ़ा हादसों का खतरा:बस स्टैंड और सड़कों पर जमावड़े से लोग परेशान, प्रशासन से समाधान की अपील
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर ग्राम पंचायत में निराश्रित पशुओं का जमावड़ा एक बड़ी समस्या बन गया है। जसरापुर के मुख्य बस स्टैंड और पिपली बस स्टैंड पर दिनभर से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में ये पशु एकत्र रहते हैं। इससे सड़क और बस स्टैंड परिसर में आमजन, दुकानदारों और राहगीरों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
स्थानीय ग्रामीणों और दुकानदारों ने बताया कि मुख्य बस स्टैंड क्षेत्र में निराश्रित पशु दिनभर खुलेआम घूमते हैं। शाम के समय ये पशु सड़क के बीचोंबीच बैठ जाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। अचानक सामने आने वाले पशुओं के कारण वाहन चालकों को दिक्कत होती है और अक्सर हादसे होते रहते हैं। विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार पशुओं की आपसी लड़ाई के दौरान राह चलते लोग और दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गोशाला होने के बावजूद सैकड़ों की संख्या में निराश्रित पशु मुख्य बस स्टैंड, पिपली बस स्टैंड और गांव की गलियों में घूमते रहते हैं। इससे दुकानों पर आने वाले ग्राहकों में डर का माहौल रहता है, जिसका स्थानीय व्यापार पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है।
स्कूलों की छुट्टी के समय स्थिति और भी चिंताजनक हो जाती है, जब छोटे बच्चे पशुओं के बीच से होकर घर जाने को मजबूर होते हैं और भयभीत रहते हैं। पेरेंट्स भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर लगातार चिंता व्यक्त कर रहे हैं। किसानों ने बताया कि रबी की फसल की बुवाई पूरी हो चुकी है, लेकिन निराश्रित पशु झुंड बनाकर खेतों में घुस जाते हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
ग्रामीणों, दुकानदारों और किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि निराश्रित पशुओं को शीघ्र गोशाला में छोड़ा जाए। उन्होंने बस स्टैंड और प्रमुख मार्गों से इन पशुओं को हटाकर स्थायी समाधान करने की अपील की है, ताकि आमजन को राहत मिल सके और सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2017322


