जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:झुंझुनूं की सूरजगढ़ पुलिस ने पकड़ा; पहले भी एक आरोपी हो चुका अरेस्ट
जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:झुंझुनूं की सूरजगढ़ पुलिस ने पकड़ा; पहले भी एक आरोपी हो चुका अरेस्ट
सूरजगढ़ : झुंझुनूं की सूरजगढ़ पुलिस ने जानलेवा हमले (हत्या के प्रयास) के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी कृष्ण (20) पुत्र महेश निवासी अमरपुरा, थाना सुल्ताना) को गिरफ्तार किया है। यह इस प्रकरण में गिरफ्तार किया गया दूसरा आरोपी है।
यह थी वारदात
यह मामला 25 सितंबर 2025 को पुलिस थाना सूरजगढ़ में दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता बंटी पुत्र सुरभान निवासी खेडला, थाना पिलानी ने लिखित रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट के अनुसार 22 सितंबर की शाम करीब 6.35 बजे वह दवाई लेने के बाद एसबीआई बैंक से थोड़ी आगे पहुंचा था।
इस दौरान तीन मोटरसाइकिलों पर सवार नौ लड़कों ने उसकी बाइक को रोका। सभी हमलावरों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। इन सभी ने परिवादी के साथ लकड़ी के डण्डों से बेरहमी से मारपीट की। हो-हल्ला मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिससे हमलावर उसे “दुबारा देख लेने” की धमकी देकर बरासिया कॉलेज वाली गली में भाग गए। बंटी ने कहा कि यह हमला विक्की नाम के युवक ने करवाया है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1972207


