[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्रेनिंग पूरी कर घर छुट्टी लौटने पर अग्निवीर रिजवान खांन का सम्मान किया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

ट्रेनिंग पूरी कर घर छुट्टी लौटने पर अग्निवीर रिजवान खांन का सम्मान किया गया

ट्रेनिंग पूरी कर घर छुट्टी लौटने पर अग्निवीर रिजवान खांन का सम्मान किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : झुंझुनूं एआरओ की बिकानेर आर्मी रैली भर्ती 2025 में चयनित टांई निवासी अग्निवीर रिजवान खांन पुत्र तयुब ख़ां ग्रेनेडियर रेजिमेंट सेंटर जबलपुर से 6 माह की ट्रेनिंग पूरी कर बुधवार को घर लौटे तो टांई के युवाओं ने माला पहनाकर जोश के साथ स्वागत किया। इस दौरान अरबाज खांन,रफिक खांन,आदिल खांन,फारुक खांन, शमशेर खांन जाकीर खांन, अरमान खांन, युसुफ खांन,अकरम खांन आदि उपस्थित रहे व सभी ने अग्निवीर रिजवान खांन को माला पहनाई।अग्निवीर रिजवान खांन ने कहा की युवाओं को बढ चढकर अग्निवीर आर्मी भर्तियों में हिस्सा लेना चाहिए व साथ ही साथ कहां की जनवरी 2026 के अंत में झुंझुनूं एआरओ की रैली भर्ती के लिए बिकानेर में फिजिकल होगा। जो युवा साथी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण है उन सभी को मेहनत व लगन के साथ फिजिकल तैयारी करनी चाहिए जिससे भर्ती वाले दिन फिजिकल एक्सीडैंट उत्तीर्ण कर सके।

Related Articles