[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी पार्षदों ने SDO को ज्ञापन सौंपा:बेसहारा पशु हटाने, सफाई-रोशनी व्यवस्था सुधारने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी पार्षदों ने SDO को ज्ञापन सौंपा:बेसहारा पशु हटाने, सफाई-रोशनी व्यवस्था सुधारने की मांग

उदयपुरवाटी पार्षदों ने SDO को ज्ञापन सौंपा:बेसहारा पशु हटाने, सफाई-रोशनी व्यवस्था सुधारने की मांग

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी नगर पालिका के निर्वाचित पार्षदों के एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी (एसडीओ) को ज्ञापन सौंपा। इसमें शहर से बेसहारा पशुओं को हटाने और सफाई-रोशनी व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की गई।

नगर पालिका ईओ पर अनदेखी के आरोप

ज्ञापन में बताया गया कि शहर के लगभग सभी वार्डों में सफाई और रोशनी की व्यवस्था चरमराई हुई है। अधिकांश नाले गंदगी से भरे हुए हैं, जिससे पानी सड़कों पर बह रहा है। छोटे-बड़े सभी नालों और नालियों की नियमित सफाई नहीं हो रही है। जगह-जगह पानी जमा होने से मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

पार्षदों का आरोप है कि नगर पालिका ईओ को बार-बार अवगत कराने के बावजूद कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिससे उदयपुरवाटी में स्वच्छ भारत अभियान केवल कागजों तक सीमित रह गया है।

जाम पड़े गंदे नालों के बारे में जानकारी दी

शिष्टमंडल ने विशिष्ट स्थानों का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि एसडीओ कार्यालय से तुलसी घाट तक, गट्‌टे वाले बालाजी मंदिर से घाटनाला तक, गट्‌टे वाले बालाजी मंदिर से झुंझुनूं स्टेट हाईवे तक, डोकानिया भवन से कन्या पाठशाला स्कूल तक और चुंगी नंबर तीन से घूमचक्कर तक नाले और छोटी नालियां कचरे से अटी पड़ी हैं, जिससे पानी सड़कों पर फैल रहा है।

बेसहारा पशुओं के लिए व्यवस्था की मांग

शाकंभरी गेट से न्यू उदयपुरवाटी स्कूल तक डिवाइडरों पर भी कूड़ा जमा है। इसके अलावा, न्यायालय के आदेशों के बावजूद बेसहारा पशुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है और लगभग सभी वार्डों में रोशनी व्यवस्था पूरी तरह ठप है। शिष्टमंडल ने एसडीओ से जल्द से जल्द व्यवस्थाएं ठीक करवाने की मांग की।

ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद गोविंद वाल्मिकी, माहिर खान, राधेश्याम रचेता, कुलदीप कटारिया, अजय तसीड़, भागीरथ मल सैनी और एडवोकेट शिशुपाल सैनी सहित अन्य पार्षद शामिल थे।

इस संबंध में नगर पालिका उदयपुरवाटी के सफाई निरीक्षक विष्णु सर्पटा ने बताया कि चुंगी नंबर तीन से नई मंडी तक के नालों की कई सालों से सफाई नहीं हुई थी, और पूरा कचरा निकालने में समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई न होने की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाती है, लेकिन जन प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने वाला है, इसलिए वे अंतिम समय में अपने वार्ड की जनता को दिखाने के लिए ज्ञापन देकर मांग कर रहे हैं।

Related Articles