[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांसद राहुल कस्वा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात, सड़क प्रोजेक्ट्स की स्वीकृति तेज करने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सांसद राहुल कस्वा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात, सड़क प्रोजेक्ट्स की स्वीकृति तेज करने की मांग

सांसद राहुल कस्वा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात, सड़क प्रोजेक्ट्स की स्वीकृति तेज करने की मांग

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

चुरु : चूरू सांसद राहुल कस्वा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र के महत्वपूर्ण सड़क प्रोजेक्ट्स पर विस्तार से चर्चा की। सांसद कस्वा ने कहा कि जिले के समग्र विकास के लिए लंबित परियोजनाओं की स्वीकृति और निर्माण कार्यों में तेजी बेहद जरूरी है।

सांसद ने चूरू रिंग रोड निर्माण के लिए डीपीआर का कार्य अतिशीघ्र शुरू करवाने का अनुरोध किया। साथ ही सादुलपुर में एनएच-709E से एनएच-52 वाया बहल बाईपास की डीपीआर तैयार हो चुकी है, इसलिए इसकी स्वीकृति तुरंत जारी कर काम शुरू करवाने की मांग रखी।

उन्होंने सीआरआईएफ के तहत तारानगर–रावतसर नहरी रोड के नवनिर्माण की स्वीकृति जल्द जारी करने, संसदीय क्षेत्र में सेतु बंधन योजना के अंतर्गत नोहर, गोगामेड़ी, सरदारशहर और सादुलपुर में ओवरब्रिज स्वीकृत कर निर्माण शुरू करवाने की आवश्यकता भी बताई।

सांसद कस्वा ने राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर सिद्धमुख से तारानगर तक सर्विस लेन निर्माण, रतनगढ़ फ्लाईओवर के पास सर्विस रोड बनाने और राजलदेसर में नए फ्लाईओवर की मांग भी रखी। उन्होंने यह भी कहा कि सादुलपुर में पिलानी ओवरब्रिज से राष्ट्रीय राजमार्ग-709E (रड़वा ओवरब्रिज) तक बचे हिस्से की फोरलेनिंग पूरी होने के बाद ही उसे पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर किया जाए।

सांसद कस्वा ने केंद्रीय मंत्री से उम्मीद जताई कि इन परियोजनाओं को जल्द मंजूरी मिलेगी, जिससे क्षेत्र के यातायात और विकास को नई दिशा मिलेगी।

Related Articles