[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मानोता जाटान के अंकित ढाका का वायु सेना में टेक्नीशियन असिस्टेंट पद पर चयन:दादाजी 1971 युद्ध में लड़े, पिता 18 जाट रेजिमेंट से रिटायर्ड, तीसरी पीढ़ी करेगी देश सेवा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मानोता जाटान के अंकित ढाका का वायु सेना में टेक्नीशियन असिस्टेंट पद पर चयन:दादाजी 1971 युद्ध में लड़े, पिता 18 जाट रेजिमेंट से रिटायर्ड, तीसरी पीढ़ी करेगी देश सेवा

मानोता जाटान के अंकित ढाका का वायु सेना में टेक्नीशियन असिस्टेंट पद पर चयन:दादाजी 1971 युद्ध में लड़े, पिता 18 जाट रेजिमेंट से रिटायर्ड, तीसरी पीढ़ी करेगी देश सेवा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : मानोता जाटान गांव के युवा अंकित ढाका पुत्र ओमप्रकाश ढाका का भारतीय वायु सेना में चयन होने पर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। गांव के हनुमान मंदिर के पास ग्रामीणों ने एकत्र होकर मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को बधाई दी। ग्रामीणों ने इसे न केवल अंकित की व्यक्तिगत उपलब्धि बताया बल्कि गांव और क्षेत्र के लिए भी गौरव का क्षण माना।अंकित ढाका उस परिवार से आते हैं जिसकी दो पीढ़ियाँ पहले ही राष्ट्र सेवा में अपना योगदान दे चुकी हैं।

अंकित ढाका ने बताया कि उनके दादाजी भोलाराम ढाका 16 जाट रेजीमेंट में सैनिक थे और 1971 के भारत–पाक युद्ध में बहादुरी से लड़े थे। युद्ध के बाद वे सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्त हुए। पिताजी ओमप्रकाश ढाका भी 18 जाट रेजीमेंट से रिटायर्ड हैं।अंकित की माता सुनीता देवी ने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया कि देश की वर्दी केवल नौकरी नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और सम्मान दोनों है। ग्रामीणों का कहना है कि यही सैनिक परंपरा गांव के युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करती है।

अंकित ने बताया कि उन्होंने गांव में रहकर ही लगन, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ तैयारी की और यह सफलता पाई। उन्होंने कहा कि माता-पिता और गांव के बुजुर्गों ने हमेशा हौसला बढ़ाया कि वर्दी पहनकर देश की सेवा करना जीवन का सबसे बड़ा गौरव है।अंकित ने विद्यार्थियों और युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और नियमित मेहनत की जाए, तो हर मंजिल हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा, “देश की रक्षा करना सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि यह मातृभूमि के प्रति समर्पण और सम्मान का कार्य है।”

अंकित के चयन पर रामनारायण ढाका, मास्टर सभाचंद ढाका, रोताश ढाका, सूबेदार सज्जन ढाका, सुमेर पायल, चौधरी बूटीराम ढाका, राजेंद्र स्वामी, विकास ढाका, जुगलाल शर्मा, गुरुदयाल ढाका, प्रमोद शर्मा, दिलीप ढाका, अमर सिंह ढाका, सतबीर ढाका, प्रकाश ढाका, सूबेदार सतवीर पायल, रामचंद्र स्वामी, अशोक ढाका, अरविंद जांगिड़ सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे और सभी ने अंकित को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Related Articles