बहलवान नगर में ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी:बीसीएमओ ने किया निरीक्षण, पीएचसी निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप
बहलवान नगर में ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी:बीसीएमओ ने किया निरीक्षण, पीएचसी निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के नंगली सलेदी सिंह ग्राम पंचायत के राजस्व गांव बहलवान नगर में बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने मंगलवार को रोक दिया था।ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में घटिया और मानकों के विपरीत सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। कैप्टन खेमचंद यादव के नेतृत्व में शुरू हुआ यह धरना प्रदर्शन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।खेतड़ी के बीसीएमओ डॉ.हरीश यादव ने धरना स्थल पर पहुंचकर निर्माणाधीन पीएचसी भवन का निरीक्षण किया।
उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी गुरुवार को मौके पर आकर निर्माण कार्य की जांच करेंगे।कैप्टन खेमचंद यादव ने बताया कि ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि जब तक पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर आकर जांच नहीं करते, तब तक धरना जारी रहेगा।ग्रामीणों की सहमति से पांच सदस्यों की एक समिति भी गठित की जाएगी, जो निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर निगरानी रखेगी।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार द्वारा घटिया गुणवत्ता की ईंटों और खराब डस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे दीवारों की मजबूती पर संदेह पैदा हो रहा है। इसके अतिरिक्त, सरिया भी निर्धारित मानकों के अनुसार नहीं लगाया जा रहा है।ग्रामीणों के अनुसार, बार-बार सुधार की मांग करने के बावजूद ठेकेदार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता, सीकर को भी शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।शिकायतकर्ता राजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इस मामले में राजस्थान संपर्क पोर्टल 181 पर तीन बार शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं, लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इस दौरान आरटीआई कार्यकर्ता कपिल जांगिड़, विजय सिंह यादव, रामेश्वर लाल यादव, कैप्टन खेमचंद यादव, मदन लाल, राजवीर, राम सिंह, बलवीर, राजेंद्र, सत्यवीर, रामनिवास, कैलाश, नरेश, नवरंग, शैलेंद्र, अरविंद, अंकित, लालचंद, सहीराम, डॉक्टर सुरेंद्र यादव, सतीश, मामराज सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1966128


