सरदारशहर में आचार्य श्री तुलसी का 100वां दीक्षा दिवस:वक्ता बोले- आचार्य श्री ने अहिंसा, संयम और अणुव्रत के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाया
सरदारशहर में आचार्य श्री तुलसी का 100वां दीक्षा दिवस:वक्ता बोले- आचार्य श्री ने अहिंसा, संयम और अणुव्रत के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाया
सरदारशहर : सरदारशहर में आचार्य श्री तुलसी का 100वां दीक्षा दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को आचार्य श्री तुलसी के जीवन और सिद्धांतों से अवगत कराया गया। अणुव्रत समिति की अध्यक्षा सुमन भंसाली ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आचार्य श्री तुलसी युगदृष्टा, करुणामूर्ति और जनकल्याण के पथप्रदर्शक थे। उन्होंने अहिंसा, संयम और अणुव्रत के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाया।

समिति के उपाध्यक्ष डॉ. पवन महर्षि ने छात्रों से अणुव्रत के प्रकल्पों को जीवन में अपनाने और सकारात्मक व संस्कारयुक्त समाज निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यक्रम का संचालन भी किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजश्री डागा ने आचार्य श्री तुलसी का विस्तृत जीवन परिचय प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि आचार्य श्री तुलसी ने अपने कठोर तप, साधना और मानवीय मूल्यों के प्रसार से समाज को नई दिशा दी।
अणुव्रत समिति द्वारा क्षेत्र की निजी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक पृथ्वी सिंह कल्याणपुरा ने अपने संबोधन में कहा कि आचार्य श्री तुलसी ने विश्व शांति, भाईचारे और अहिंसा परमो धर्म के सिद्धांतों को वैश्विक स्तर पर स्थापित किया। इस अवसर पर सरोज कंवर, अनिल कुमार श्याम सुखा और बिंदु सेठिया ने भी अपने विचार साझा किए। छात्रों ने अणुव्रत गीत का सामूहिक सहगान किया, जिससे कार्यक्रम भावपूर्ण बन गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966527


