[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में एनएसीओसीआई का शपथ ग्रहण समारोह:भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने की ली शपथ, कई लोग रहे मौजूद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में एनएसीओसीआई का शपथ ग्रहण समारोह:भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने की ली शपथ, कई लोग रहे मौजूद

सुजानगढ़ में एनएसीओसीआई का शपथ ग्रहण समारोह:भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने की ली शपथ, कई लोग रहे मौजूद

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया (एनएसीओसीआई) का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। इस मौके पर संस्था के फाउंडर चेयरमैन डॉ. राजेश शुक्ला ने कार्यकर्ताओं से भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम दुलिया बास स्थित प्रजापति भवन में हुआ। इसकी शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. शुक्ला के साथ केंद्रीय महासचिव जेएन मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश तिवाड़ी, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, राजस्थान प्रभारी सीताराम मेघवाल, सीताराम भोभरिया, जिलाध्यक्ष मनसुख प्रजापत और जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर कंदोई विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके बाद सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई गई।

डॉ. शुक्ला ने बताया कि संस्था का लक्ष्य समाज को अपराध मुक्त करना, नागरिकों को कानूनी अधिकार और न्याय दिलाना, आम जनता के मन से पुलिस का भय दूर करना, गरीब और असहाय लोगों की मदद करना है।

डॉ. शुक्ला ने आगे कहा कि संस्था महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने, पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण, मिलावटखोरी, रिश्वतखोरी, जनमानस के अधिकारों की रक्षा, सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने और श्रमिक शोषण जैसे मुद्दों पर भी काम करेगी। उन्होंने सभी सदस्यों से संस्था के इन उद्देश्यों को पूरा करने में सक्रियता से जुटने का आग्रह किया।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मनीषा कंदोई, जनसंपर्क अधिकारी गौतम प्रजापत, विधि सचिव सलीम खान कायमखानी, मीडिया प्रभारी महेश भोभरिया, जनरल सेक्रेटरी मौसिम कुरैशी, पिंकी काला, सुजानगढ़ उपाध्यक्ष रवि मोदी और सदस्य खेमाराम डूडी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Articles