स्व. सेठ विश्वनाथ झुंझुनूंवाला स्मृति शिविर सम्पन्न: 111 मरीजों की जांच, 23 का होगा शंकरा हॉस्पिटल जयपुर में नि:शुल्क ऑपरेशन
स्व. सेठ विश्वनाथ झुंझुनूंवाला स्मृति शिविर सम्पन्न: 111 मरीजों की जांच, 23 का होगा शंकरा हॉस्पिटल जयपुर में नि:शुल्क ऑपरेशन
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्वर्गीय सेठ विश्वनाथ झुंझुनूंवाला की पुण्य स्मृति में उनके परिवार के सौजन्य से आयोजित विशाल नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर सम्पन्न हुआ। लायंस क्लब चूरू और शंकरा हॉस्पिटल, जयपुर के सहयोग से आयोजित इस सेवा शिविर में कुल 111 रोगियों की ओपीडी जांच की गई।
शंकरा हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ. आफताब अंसारी ने मरीजों की विस्तृत जांच की। जांच के बाद 23 जरूरतमंद रोगियों को नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। इन सभी मरीजों का ऑपरेशन और उपचार जयपुर स्थित शंकरा हॉस्पिटल में करवाया जाएगा।
शिविर प्रभारी सुनील रंजन टकणेत ने सफल आयोजन के लिए अस्पताल स्टाफ और लायंस क्लब सदस्यों का आभार जताया। लायंस क्लब अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि “सेवा ही परम धर्म है और यह शिविर उसी भावना का प्रतीक है।” दानदाता MJF लायन चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि यह सेवा कार्यक्रम उनके पूज्य पिता स्व. सेठ विश्वनाथ के परोपकारी विचारों को आगे बढ़ाने का माध्यम है।
शिविर में लायंस क्लब के सदस्यों-रामचंद्र राजोतिया, प्रांतीय सचिव बालकिशन राजगढ़िया, जॉन चेयरमैन चंद्रप्रकाश खत्री, सचिव संजीव वर्मा, कोषाध्यक्ष आकाश सोनी, उपाध्यक्ष ताराचंद प्रजापत, मनोज जांगिड़, मुकुल सिगतिया, आबिद खान, राकेश सैनी, रामचंद्र निराणिया, महेंद्र धानुका, रघुवीर गुरावा, कमल जांगिड़, गोविंद महनसरिया (पूर्व सभापति), सकील दुरानी सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे। शंकरा हॉस्पिटल टीम से विक्रम सैनी, शेखर जयसवाल सहित अन्य स्टाफ ने भी अपनी विशेषज्ञ सेवाएं दीं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1966037


