पटवारी प्रकाश बबेरवाल की सड़क हादसे में मौत:देर रात उनकी कार को ट्रेलर ने टक्कर मारी, थोई से कांवट जा रहे थे, कर्मचारियों में शोक की लहर
पटवारी प्रकाश बबेरवाल की सड़क हादसे में मौत:देर रात उनकी कार को ट्रेलर ने टक्कर मारी, थोई से कांवट जा रहे थे, कर्मचारियों में शोक की लहर
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर उपखंड क्षेत्र में सोमवार देर रात सड़क हादसे में पटवार हल्का करड़का के पटवारी प्रकाश बबेरवाल (35) की मौत हो गई। मूल रूप से निवाना निवासी प्रकाश थोई से कांवट की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। यह हादसा रात लगभग 10:30 से 11 बजे के बीच सीलपुर के पास हुआ। कांवट की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पटवारी की कार को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रकाश बबेरवाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। थोई थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों की सहायता से घायल पटवारी को एम्बुलेंस से सीएचसी थोई ले जाया गया।

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रकाश बबेरवाल के चचेरे भाई एडवोकेट मालीराम बुनकर ने बताया कि प्रकाश किसी आवश्यक कार्य से थोई से कांवट जा रहे थे। उन्होंने तेज गति से आ रहे ट्रेलर चालक की लापरवाही को हादसे का कारण बताया।
हादसे की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में विभागीय साथी रात में ही अस्पताल पहुंचे। मंगलवार सुबह सीएचसी थोई में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। प्रकाश बबेरवाल अपने पीछे 5 वर्षीय बेटा और 4 वर्षीय बेटी छोड़ गए हैं। परिजनों की रिपोर्ट पर थोई पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966221


