[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी : सचिन पायलेट को बताया ग्लोबल फेस:खेतड़ी से भाजपा प्रत्याशी रहे धर्मपाल गुर्जर ने की पायलेट की तारीफ, फिर कहा हो गई मिस्टेक, ग्लोबल फेस तो सिर्फ PM मोदी,वीडियो हुआ वायरल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी : सचिन पायलेट को बताया ग्लोबल फेस:खेतड़ी से भाजपा प्रत्याशी रहे धर्मपाल गुर्जर ने की पायलेट की तारीफ, फिर कहा हो गई मिस्टेक, ग्लोबल फेस तो सिर्फ PM मोदी,वीडियो हुआ वायरल

झुंझुनू जिले की खेतड़ी सीट से पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रहे धर्मपाल गुर्जर ने सार्वजनिक मंच से सचिन पायलट को ग्लोबल फेस बता दिया। जब वीडियो वायरल हुआ तो माफी मांगते हुए कहा- मैंने राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में नहीं, सचिन पायलट के चेहरे के आकर्षण को लेकर वो बात कही थी। ग्लोबल फेस तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं।

झुंझुनूं-खेतड़ी : भाजपा नेताओं के लिए कोई ग्लोबल फेस है तो वो सिर्फ PM मोदी, लेकिन भाजपा के नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट को सर्वजनिक रूप से ग्लोबल फेस बता दिया, वीडियो वायरल होने बाद भाजपा नेता ने अपनी गलती मानी और वीडियो जारी कर कहा कि यह उनसे मिस्टेक हो गई, ग्लोबल फेस तो PM मोदी ही है। मामला दो दिन पुराना है। जब सचिन पायलेट खेतड़ी टीबा गांव में शहीद की मूर्ति का अनावरण करने आए थे।

इस मौके पर मंच पर दो बार खेतड़ी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रहे इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने सचिन पायलट की प्रशंसा में इतने कसीदे पढे कि उन्होंने मंच पर सचिन पायलट को ना केवल राजस्थान, बल्कि हिंदुस्तान का ग्लोबल फेस बता दिया।

उन्होंने यहां तक कहा कि जिसे दुनिया जानती है। मानती है। उसका यदि कोई मान सम्मान ना करें तो वो राजस्थानी नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी उपस्थिति में मुझे बोलने का मौका मिला है।

इसे वे अपना सौभाग्य मानते है। अब भाजपा नेता धर्मपाल गुर्जर का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उन्होंने कहा कि पार्टियां अलग अलग हो सकती है।

मत भिन्न हो सकता है। लेकिन जिनको दुनिया मानती है। जिनको दुनिया जानती है। अगर उनका कोई मान या सम्मान ना करें तो मैं समझता हूं. वो सच्चा राजस्थानी नहीं है।

मैं सचिन पायलट की उपस्थिति में ये कह सकता हूं कि यह टीबा गांव और खेतड़ी की जनता इस उपखंड की जनता की तरफ से इंजीनियर धर्मपाल आपका बहुत बहुत स्वागत करता है।

जनता मानती है, जिन्हें दुनिया जानती है, उनका मान सम्मान ना करें, वह सच्चा राजस्थानी नहीं 
बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी, मॉर्निंग कंसल्ट की एजेंसी ने कुछ ही दिनों पहले जारी रैंकिंग में विश्व का ग्लोबल नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया था।  लेकिन भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रत्याशी धर्मपाल गुर्जर ने झुंझुनूं जिले के खेतड़ी में टीबा गांव में शहीद की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के बाद हुई सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को हिंदुस्तान का ग्लोबल नेता बता दिया। वहीं उन्होंने कहा है कि जिन्हें जनता मानती है जिन्हें दुनिया जानती है। अगर उनका मान सम्मान ना करें, वह सच्चा राजस्थानी नहीं है।

धर्मपाल गुर्जर 2018 में भाजपा से खेतड़ी विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं। वह एक बार निर्दलीय भी चुनाव लड़ चुके हैं। धर्मपाल गुर्जर का पूरा परिवार ही भारतीय जनता से जुड़ा हुआ है   और परिवार के ताऊ और चचेरा भाई भी भाजपा से खेतड़ी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। धर्मपाल गुर्जर खेतड़ी से फिर से विधानसभा टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। धर्मपाल गुर्जर का कहना है कि खेतड़ी गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र है। पिछली बार भी सचिन पायलट के कारण ही 957 वोटों से चुनाव हारा हूँ। इसलिए बोल दिया। लेकिन उन्होंने वीडियो वायरल होने के बाद  माफी मांगते हुए कहा- मैंने राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में नहीं, सचिन पायलट के चेहरे के आकर्षण को लेकर वो बात कही थी।

पार्टी नेतृत्व से बात कर कार्रवाई की जाएगी 
भाजपा झुंझुनू संगठन के प्रभारी केडी बाबर ने कहा कि हमारी पार्टी के किसी नेता ने अगर इस तरह का बयान दिया है, तो उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मीडिया ने जब उनको धर्मपाल गुर्जर का सभा का बयान बताया तो बाबर ने मीडियाकर्मियों से कहा इसका वीडियो मुझे व्हाट्सएप पर सेंड कर दें, पार्टी प्रदेश नेतृत्व से इस बारे में बात की जाएगी।
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ जितेंद्र सिंह से महज 957 वोटों से हारे थे धर्मपाल गुर्जर
कांग्रेस के डॉ. जितेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के धर्मपाल गुर्जर को 957 वोटों से 2018 में विधानसभा चुनाव हराया था। जितेंद्र सिंह को 57153, धर्मपाल को 56196 वोट मिले थे, जबकि बसपा के पूरणमल सैनी 35166 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे। धर्मपाल गुर्जर को यह मलाल है कि सचिन पायलट ने डॉ जितेंद्र सिंह गुर्जर का प्रचार किया इसलिए उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। इसलिए अबकी बार कांग्रेस सरकार से अदावत दिखा रहे सचिन पायलट के पक्ष में उनकी आवाज निकलने लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *