[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अछोड़ा गांव में भ​व्य विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चित्तौड़गढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अछोड़ा गांव में भ​व्य विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

अछोड़ा गांव में भ​व्य विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

चित्तौड़गढ़ : बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड की सीएसआर गतिविधि के तहत अछोड़ा ग्राम में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बिरला कॉरपोरेशन की चंदेरिया इकाई के प्रमुख दीपक जसूजा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा सारथी योजना से जुड़े बच्चों ने विज्ञान एवं तकनीक पर आधारित अपने मॉडलों का शानदार प्रदर्शन किया।

बिरला कॉरपोरेशन द्वारा क्षेत्र के चार सरकारी विद्यालयों में कक्षा छह से 10 के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क सप्लीमेंट्री लर्निंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। जिनसे 120 वंचित वर्ग के विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार एवं तकनीकी जिज्ञासा को बढ़ाना था। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न वैज्ञानिक सिद्धांतों और तकनीकी विषयों पर मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दाशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा, संकुल प्राचार्य, संबंधित विद्यालयों के शिक्षक तथा नागरी, सेमलपुरा और मानपुरा ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित रहे। अधिकारियों ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाना चाहिए। विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया गया। विद्यार्थियों के माता-पिता, ग्रामीणजन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय हितधारक बच्चों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे।

बिरला कॉरपोरेशन की ओर से पर्यावरण प्रमुख विनोद पालीवाल, सीएसआर टीम व बिरला माइंस अधिकारी तथा कार्यदायी संस्था पीईसीएसएस की प्रोजेक्ट टीम ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और आत्मविश्वास बढ़ाने की इस पहल की सभी अतिथियों ने प्रशंसा की।

Related Articles