खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में जेजेटी यूनिवर्सिटी की चमक
मनीष ने जीता बॉक्सिंग में स्वर्ण, निकिता ने दिलाया कांस्य पदक
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर अपना दमखम दिखाते हुए बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के मनीष ने पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जेजेटी यूनिवर्सिटी का परचम लहराया, जबकि महिला वर्ग में निकिता ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इन उपलब्धियों ने विश्वविद्यालय के खेल इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है।
खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि पुरुषों के 92+ किलोग्राम भार वर्ग में मनीष पूरे टूर्नामेंट में छाए रहे। क्वार्टर फाइनल में उन्हें वॉकओवर मिला, उसके बाद सेमीफाइनल में गुरु काशी विश्वविद्यालय, भटिंडा के खिलाड़ी को 4–1 से हराया। फाइनल मुकाबले में मनीष ने सीटी यूनिवर्सिटी, लुधियाना के प्रतिद्वंद्वी को 5–0 के अंतर से पराजित कर स्वर्ण पदक विश्वविद्यालय के नाम किया।
महिला वर्ग के 48 किलोग्राम भार वर्ग में निकिता ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। क्वार्टर फाइनल में वॉकओवर मिलने के बाद निकिता ने सेमीफाइनल में पूरा जोर लगाया, लेकिन महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक की भारती से 4–1 से हारते हुए वे तीसरे स्थान पर रहीं। उनका यह प्रदर्शन उनकी जुझारू क्षमता और प्रतिभा को दर्शाता है। इससे पहले भी जेजेटी यूनिवर्सिटी जूडो में एक कांस्य और कुश्ती में एक रजत पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी है।
अधिकारियों ने दी बधाई
चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबरेवाला ने कहा कि मनीष और निकिता की सफलता प्रशिक्षकों की मेहनत और विश्वविद्यालय की उच्च स्तरीय खेल संस्कृति का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में विश्वविद्यालय के खिलाड़ी और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे।
प्रेसिडेंट डॉ. मधु गुप्ता ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने केआईयूजी में उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय दिया है। यह सफलता आगे और कई उपलब्धियों का आधार बनेगी।
सबसे बड़े दल के साथ कर रहा है सहभागिता
श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी इस वर्ष राजस्थान से सबसे बड़े 35 सदस्यीय दल के साथ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा ले रही है। विश्वविद्यालय लगातार विभिन्न खेलों में उपलब्धियां हासिल कर राज्य का गौरव बढ़ा रहा है। पदक जीतने पर प्रेसिडेंट डॉ. मधु गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार, सीएफओ डॉ. अमन गुप्ता, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. इकराम कुरैशी, पीआरओ डॉ. रामनिवास सोनी, कपिल जानू सहित विश्वविद्यालय स्टाफ ने प्रसन्नता व्यक्त की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1965851


