स्थगन आदेश की अवहेलना कर विवादित भूमि पर कदीमी पेड़ों की अवैध कटाई
स्थगन आदेश की अवहेलना कर विवादित भूमि पर कदीमी पेड़ों की अवैध कटाई
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : राजस्व मंडल, अजमेर के स्पष्ट स्थगन आदेश के बावजूद विवादित भूमि पर हरे-भरे कदीमी पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार श्री कुंज बिहारी जी मंदिर भूमि खसरा संख्या 300, 301, 302 तथा 303,304,305 की भूमि, सैनी नगर, चोबदारों की ढाणी नवलगढ़ जिला झुंझुनूं जिस पर वाद वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है, भूमि लंबे समय से घने और विशाल वृक्षों से आच्छादित रही है।
शिकायत में बताया गया है कि धीरज सैनी पुत्र ओमप्रकाश, रविंद्र सैनी पुत्र ओमप्रकाश, ओमप्रकाश पुत्र परसराम, देवेंद्र सिंह पुत्र संग्रामसिंह व मुन्ना कुरैशी पुत्र सदीक कुरैशी सहित कुछ अन्य लोग विवादित भूमि में जबरन प्रवेश कर पेड़ों की कटाई करने लगे। जब निवेदक पक्ष ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने न केवल कटाई रोकने से इंकार कर दिया, बल्कि धमकियां देकर डराने-धमकाने का प्रयास भी किया।
राजस्व मंडल अजमेर द्वारा प्रकरण संख्या 2024/7827 में दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को भूमि के अभिलेख एवं मौके की यथास्थिति बनाए रखने का स्पष्ट आदेश जारी किया गया था। इसके बावजूद पेड़ों की कटाई किया जाना आदेश की जानी-बूझी अवहेलना माना जा रहा है।
निवेदक ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध कटाई करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और विवादित भूमि के अभिलेख एवं प्राकृतिक स्थिति संरक्षित रह सके।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखंड मजिस्ट्रेट, नवलगढ़ ने तहसीलदार को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए हैं। प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच शुरू हो गई है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद तय की जाएगी। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 86 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम में दंडात्मक कार्यवाही की भी मांग की है ।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1965848


