पाटन कॉलेज में साहित्य और सांस्कृतिक गतिविधि:विद्यार्थियों ने काव्य पाठ, निबंध और रंगोली में प्रतिभा दिखाई
पाटन कॉलेज में साहित्य और सांस्कृतिक गतिविधि:विद्यार्थियों ने काव्य पाठ, निबंध और रंगोली में प्रतिभा दिखाई
पाटन : पाटन के राजकीय कॉलेज में शुक्रवार को साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मदन लाल मीणा ने बताया कि इस अवसर पर तीन मुख्य गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें काव्य पाठ प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता शामिल थीं।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. योगेश कुमार सबल ने काव्य पाठ प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। इसमें प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और काव्य प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस प्रतियोगिता में फिज़ा बानो ने प्रथम, ऋतु सैनी ने द्वितीय और सुमन गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने ‘जागरूक मतदाता: जनतंत्र का प्रहरी’ विषय पर अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। इस स्पर्धा में सुमन गुर्जर प्रथम, ज्योति यादव द्वितीय और निशा तृतीय स्थान पर रहीं।
रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी कृतियों के माध्यम से रचनात्मकता और सांस्कृतिक विविधता का सुंदर प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में रवीना की टीम ने प्रथम, फिज़ा बानो की टीम ने द्वितीय और प्रियांशु की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका में सहायक आचार्य सरोज गुर्जर,रितु शर्मा, डॉ. धर्मवीर कुमावत और जितेंद्र कुमार मीणा ने निभाई। कार्यक्रम का मंच संचालन ज्योति शर्मा ने किया। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में महेंद्र मधुकर वर्मा और डॉ. सीता मीणा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1966131


