[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दांता में MDR हाईवे निर्माण पर अतिक्रमण हटाया:दुकानों-मकानों के पक्के निर्माण ध्वस्त किए, तीन दिन पहले दिए थे नोटिस, शेष को स्वयं हटाने का समय मांगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़दांतारामगढ़राजस्थानराज्यसीकर

दांता में MDR हाईवे निर्माण पर अतिक्रमण हटाया:दुकानों-मकानों के पक्के निर्माण ध्वस्त किए, तीन दिन पहले दिए थे नोटिस, शेष को स्वयं हटाने का समय मांगा

दांता में MDR हाईवे निर्माण पर अतिक्रमण हटाया:दुकानों-मकानों के पक्के निर्माण ध्वस्त किए, तीन दिन पहले दिए थे नोटिस, शेष को स्वयं हटाने का समय मांगा

दांतारामगढ़ : दांता में जीण माता-दांतारामगढ़ एमडीआर स्टेट हाईवे 139 के निर्माण के दौरान नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सरकारी अस्पताल के पास सड़क के दोनों ओर बने स्थायी अतिक्रमणों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया।

जीण माता-दांतारामगढ़ एमडीआर स्टेट हाईवे 139 के निर्माण को हटाया गया।
जीण माता-दांतारामगढ़ एमडीआर स्टेट हाईवे 139 के निर्माण को हटाया गया।

पालिका ने दिए थे तीन बार नोटिस

नगर पालिका जेईएन पूरणमल ने बताया कि यह अतिक्रमण जीण माता-दांतारामगढ़ एमडीआर स्टेट हाईवे 139 के निर्माण में बाधा बन रहा था। सड़क के दोनों ओर दुकानों और मकानों के बाहर स्थायी निर्माण किए गए थे। नगर पालिका ने अतिक्रमणकारियों को नियमानुसार तीन बार नोटिस जारी किए थे और सार्वजनिक सूचना भी चस्पा की थी, जिसमें उन्हें निर्धारित समय में स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाए गए।

सड़क के दोनों ओर दुकानों और मकानों के बाहर स्थायी निर्माण पर कार्रवाई की गई।
सड़क के दोनों ओर दुकानों और मकानों के बाहर स्थायी निर्माण पर कार्रवाई की गई।

स्थायी पक्के निर्माण ध्वस्त

गुरुवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भूपेश शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। नगर पालिका के दल ने जेसीबी की सहायता से सरकारी अस्पताल की दीवार सहित कई दुकानों और मकानों के बाहर से लगभग 5 से 7 फीट तक के स्थायी पक्के निर्माणों को ध्वस्त किया। कुछ अतिक्रमणकारियों ने शेष अतिक्रमण को स्वयं हटाने के लिए दो दिन का समय मांगा है।

लगभग 5 से 7 फीट तक के स्थायी पक्के निर्माणों को ध्वस्त किया।
लगभग 5 से 7 फीट तक के स्थायी पक्के निर्माणों को ध्वस्त किया।

अधिशासी अधिकारी ने यह भी बताया कि एक-दो व्यक्तियों ने उपखंड मजिस्ट्रेट कोर्ट से स्टे ले रखा है। नगर पालिका इन मामलों में कोर्ट में पैरवी करेगी और आदेश मिलने के बाद उन अतिक्रमणों को भी हटाने की कार्रवाई जल्द की जाएगी।

Related Articles