[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी पकड़े:महिलाओं पर फब्तियां कसने से रोकने पर की वारदात, गंभीर घायल का जयपुर में इलाज जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी पकड़े:महिलाओं पर फब्तियां कसने से रोकने पर की वारदात, गंभीर घायल का जयपुर में इलाज जारी

जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी पकड़े:महिलाओं पर फब्तियां कसने से रोकने पर की वारदात, गंभीर घायल का जयपुर में इलाज जारी

सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने मैरिज गार्डन संचालक पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ग्रामीणों द्वारा आंदोलन की चेतावनी दिए जाने के दो दिन बाद की गई। गंभीर रूप से घायल संचालक का जयपुर में इलाज चल रहा है।

सीआई सुगन सिंह ने बताया कि 30 नवंबर को संजीव सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, रात करीब दो बजे कृष्णा मैरिज गार्डन का गेट बंद करते समय सिंघाना निवासी आकाश अग्रवाल, बिजू मावर, ईशकपुरा निवासी मोहन गुर्जर और 5-6 अन्य लोग लाठी व सरिया लेकर अचानक गार्डन में घुस आए।

इन हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से मैरिज गार्डन मालिक महेंद्र सिंह सैनी पर हमला कर दिया। हमले में महेंद्र सिंह सैनी के सिर, हाथ-पैरों और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उनका जयपुर में इलाज चल रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने थानाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। गठित टीम ने आरोपियों की तलाश में इलाके में दबिश दी।

जांच के दौरान सामने आया कि सिंघाना कस्बे के व्यवसायी के बेटे की शादी कृष्णा मैरिज गार्डन में थी। शादी में ढाणा निवासी बलवंत, जो व्यवसायी की दुकान पर काम करता है, ने अपने दोस्त बिरजू, आकाश और सचिन को बुलाया था। खाना खाने के बाद बलवंत और उसके दोस्त हरदोई (यूपी) से आई दुल्हन और उसकी सहेलियों की तस्वीरें लेने लगे और उन पर फब्तियां कसने लगे।

वधू पक्ष की ओर से शिकायत मिलने पर मैरिज गार्डन संचालक महेंद्र सैनी और अन्य ने उन्हें धमकाकर गार्डन से बाहर निकाल दिया। इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने लाठियों और सरियों से उन पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में ढाणा निवासी बिरजूराम मावर, अभिषेक, बलवंत, ईशकपुरा निवासी बृजमोहन और गोपी बाढड़ा निवासी सचिन कुमार को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में सीआई सुगन सिंह, एएसआई रामपत, एचसी सुरेंद्र नारवाल, कांस्टेबल निहाल सिंह, मोतीलाल और धर्मवीर सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Related Articles