[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित: बढ़ती चोरियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग, सड़क व पेयजल समस्याओं पर भी जोर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित: बढ़ती चोरियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग, सड़क व पेयजल समस्याओं पर भी जोर

खेतड़ी पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित: बढ़ती चोरियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग, सड़क व पेयजल समस्याओं पर भी जोर

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : पंचायत समिति सभागार में बुधवार को साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई, जिसमें क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियों पर सदस्यों ने कड़ा आक्रोश जताया। प्रधान मनीषा गुर्जर की अध्यक्षता में हुई बैठक में विकास कार्यों के साथ साथ सुरक्षा और सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़ी गंभीर समस्याएं उठाई गईं।

गाडराटा सरपंच ने बताया कि क्षेत्र में पशुओं की चोरी लगातार बढ़ रही है और पिछले पांच साल में हुई किसी भी चोरी का पुलिस द्वारा खुलासा नहीं हो सका है। जिप सदस्य उम्मेद सिंह निर्वाण ने निजामपुर मोड़ चौकी के पिछले चार महीनों से बंद होने पर चिंता जताते हुए इसे दोबारा शुरू करवाने और स्टाफ लगाने की मांग की।साथ ही नगरपालिका में जोड़े गए राजस्व गांव ज्योतिबा नगर व गागडवास में पट्टों की प्रक्रिया शुरू करने और बिजली-पेयजल सुविधाओं के विस्तार की भी मांग उठाई।

गोठड़ा सरपंच सरती देवी ने खेतड़ी–नीमकाथाना स्टेट हाईवे 13 पर आजाद मार्केट के पास स्पीड ब्रेकर नहीं होने से हादसों की आशंका जताई। उन्होंने बताया कि पूर्व में कई हादसे हो चुके हैं, इसलिए यहां स्पीड ब्रेकर का निर्माण जरूरी है। एचसीएल द्वारा सड़क किनारे नई पेयजल लाइन डालने के दौरान पुरानी पाइपलाइन टूटने से 15 दिन से पेयजल आपूर्ति ठप है, जिससे आमजन परेशान हैं।

संजयनगर में सड़क निर्माण कराने की मांग सरपंच केवलराम ने रखी। रामकुमारपुरा सरपंच विजय कुमार ने बताया कि रामकुमारपुरा से डाबला तक बन रही सड़क पर लालगढ़ के पास ऊंचाई अधिक होने से पानी भराव की समस्या आ रही है, जिसके समाधान के लिए नाले का निर्माण आवश्यक है।प्रधान मनीषा गुर्जर ने सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

बैठक में तहसीलदार सुनील मील, विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह सैनी, श्रवण दत्त नारनोलिया, सरपंच संदीप सिंह नंगली, सरपंच रमेश सैनी नानुवाली बावड़ी, राजेश जांगिड़, नोरगलाल सैनी, केवलराम गुर्जर, रघुवीर सिंह देवता, प्रकाश अवाना, महेन्द्र सैनी,सुभाष तातीजा,हरिराम गुर्जर, शंकर बिलवा,सुमित सिंह, सीआई मोहनलाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles