नंगली सलेदी सिंह में 11केवी लाइन को केबल में बदलने की मांग:कलेक्टर के आदेश के दो माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
नंगली सलेदी सिंह में 11केवी लाइन को केबल में बदलने की मांग:कलेक्टर के आदेश के दो माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के नंगली सलेदी सिंह गांव में मंगलवार को ग्रामीणों और व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मुख्य मांग मुख्य बाजार में 11 केवी बिजली लाइन को केबल में बदलना था। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि खुले तारों के कारण आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से व्यापारी और आमजन परेशान हैं।व्यापारियों ने जानकारी दी कि 13 अक्टूबर को नंगली सलेदी सिंह में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को प्रार्थना पत्र सौंपा था।
इस पर जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने अधिशासी अभियंता को मुख्य बाजार में केबल डालने के निर्देश दिए थे। विद्युत विभाग ने निर्देश के तीन दिन बाद मुख्य बाजार और आम रास्तों का सर्वे भी कर लिया था।हालांकि, कलेक्टर के आदेश और सर्वे के दो माह बीत जाने के बाद भी कार्य शुरू नहीं किया गया है। ग्रामीणों और व्यापारियों का कहना है कि केबल नहीं होने से बाजार में लगातार छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं। कभी पक्षी तारों से चिपक जाते हैं, तो कभी स्पार्किंग से बाजार में दहशत फैल जाती है।
व्यापारी वर्ग का आरोप है कि खुले और खतरनाक तारों के कारण हमेशा बड़े हादसे का डर बना रहता है, लेकिन विद्युत विभाग इस गंभीर समस्या को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है।प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही मुख्य बाजार और गांव के प्रमुख मार्गों पर 11 केवी केबल नहीं डाली गई, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
विरोध प्रदर्शन में कमरुद्दीन कुरैशी, शमशेर भाटी, बंटी निर्माण, राधे केजड़ीवाल, संजय शर्मा, अनिल अग्रवाल, रामजीलाल कुमावत, संदीप कुमावत, भोम सिंह, आरिफ अली भाटी, बंटी केजड़ीवाल, लखन तंवर, शफी मोहम्मद, ओमप्रकाश शर्मा, पवन कुमावत, राजू शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और व्यापारी मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1969596


