[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कृषि विज्ञान केंद्र अरनिया में किसानों को जल संरक्षण प्रशिक्षण:प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 पर तीन दिवसीय कार्यशाला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

कृषि विज्ञान केंद्र अरनिया में किसानों को जल संरक्षण प्रशिक्षण:प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 पर तीन दिवसीय कार्यशाला

कृषि विज्ञान केंद्र अरनिया में किसानों को जल संरक्षण प्रशिक्षण:प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 पर तीन दिवसीय कार्यशाला

मूंडरू : मूंडरू स्थित कृषि विज्ञान केंद्र अरनिया में किसानों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग, ब्लॉक पाटन एवं अजीतगढ़ के देखरेख में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 पर दक्षता वृद्धि हेतु आयोजित किया गया।

सहायक अभियंता संजीव कुमार यादव ने किसानों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने वर्षा जल संरक्षण के लिए अधिक से अधिक फॉर्म पॉन्ड और टांका निर्माण स्थापित करने की बात कही।

एक अन्य सहायक अभियंता मांगीलाल कुमावत ने भू-संरक्षण के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने किसानों को ढलान के विपरीत तरीके से खेती करने की सलाह दी ताकि मिट्टी का कटाव रोका जा सके।

मास्टर ट्रेनर रामअवतार मिश्रा ने किसानों से विभाग की सभी योजनाओं का फायदा उठाने का आग्रह किया। उन्होंने प्राकृतिक खेती को अधिक से अधिक अपनाने की प्रेरणा भी दी।

प्रशिक्षण कार्यशाला में डॉ. शंकर लाल कस्बा, नवदीप, हंसराज, जितेंद्र शर्मा, कानाराम यादव, बाबूलाल चौधरी और डॉ. ब्रजमोहन चौधरी सहित अन्य विशेषज्ञों ने भी किसानों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की और महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

Related Articles