[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

थोई के 8 स्काउट्स को राष्ट्रीय जंबूरी में पहला स्थान:लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में राजस्थान के दल का दबदबा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़थोईराजस्थानराज्यसीकर

थोई के 8 स्काउट्स को राष्ट्रीय जंबूरी में पहला स्थान:लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में राजस्थान के दल का दबदबा

थोई के 8 स्काउट्स को राष्ट्रीय जंबूरी में पहला स्थान:लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में राजस्थान के दल का दबदबा

थोई : थोई के आठ स्काउट्स ने लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 23 से 29 नवंबर तक चली इस जंबूरी में राजस्थान के स्काउट दल ने सभी 20 प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की।

थोई के स्काउट्स ने विशेष रूप से स्किल ओ रामा और कैंप क्राफ्ट प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सुदर्शन प्रजापत, करण कुमावत और रितिक कुमावत ने स्किल ओ रामा में, जबकि मनीष कुमार मान, नितेश कुमार जांगिड़ और मिलन कुमार मान ने कैंप क्राफ्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अक्षय कुमार शर्मा और हिमांशु गंगवाल ने कागज के बर्तन बनाने की प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चालीस हजार स्काउट्स में पहला स्थान हासिल किया।

जंबूरी के समापन के बाद घर लौटने पर, टैगोर पब्लिक माध्यमिक स्कूल परिवार ने स्काउट मास्टर मनीष कुमावत के नेतृत्व में इन सफल स्काउट्स का सम्मान किया। स्कूल के प्रधानाध्यापक शंभू दयाल शर्मा ने जंबूरी दल का माल्यार्पण कर मोमेंटो भेंट किए।

इस अवसर पर जिला यूथ सेक्रेटरी अध्यक्ष राम प्रसाद भास्कर का भी सम्मान किया गया। प्रधान झाबर मल वर्मा और रामकरण वर्मा ने स्कूल में संचालित स्काउट गतिविधियों की सराहना की। थोई सचिव सुवालाल कुमावत, उप सचिव घासी राम वर्मा और स्काउट मास्टर मनीष कुमावत ने जंबूरी में स्कूल दल द्वारा की गई गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

Related Articles