[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी(शिमला) :  शिमला के वीरेंद्र यादव उत्कृष्ट पुलिस सेवा पदक से सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी(शिमला) :  शिमला के वीरेंद्र यादव उत्कृष्ट पुलिस सेवा पदक से सम्मानित

पपला गुर्जर व उसके सहयोगियों को पकड़ने में निभाई थी अहम भूमिका

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

झुंझुनूं-खेतड़ी(शिमला) :  पुलिस दिवस समारोह के अवसर पर शिमला निवासी पुलिस उप निरीक्षक वीरेंद्र यादव को श्रेष्ठ कार्य प्रदर्शन पर उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। पुलिस दिवस के मौके पर 16 अप्रैल को सीकर में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया गया। यादव फिल्हाल सीकर जिले के डीएसटी प्रभारी हैं और इससे पहले वे झुंझुनू डीएसटी की भी काम संभाल चुके हैं। आपराधिक वारदातों के खुलासे और अपराधियों की त्वरित धरपकड़ की बदौलत इससे पहले दो बार गेलेंट्री प्रमोशन भी प्राप्त कर चुके है। यादव एक चालक के रूप में पुलिस में भर्ती हुए और अपनी काबिलियत और मेहनत के बल पर वर्तमान में सीकर में डीएसटी टीम के प्रभारी है।

यादव को उत्कृष्ट पुलिस सेवा पदक मिलने पर मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ जीतेन्द्र सिँह, शिमला सरपंच रीना देवी, युवा नेता राजेंद्र यादव, बंशीधर थानेदार, पूर्व सरपंच धर्मेंद्र यादव, शिवताज यादव, भूप सिँह यादव, रामानंद शर्मा, समाजसेवी धर्मपाल ढाणी, राजकुमार गुरूजी, बजरंगलाल बबलू, शीशराम पंच, उपसरपंच कृष्ण फौजी, सूरज गौड़, महावीर पंच, शीशराम निनानिया,महेंद्र सिंह यादव प्रधानाध्यापक, अभिषेक यादव इंजीनियर, जयपाल सिंह यादव एडिशनल एसपी, बंशीधर थानेदार, आरटीओ राजकुमार, महिपाल अध्यापक, मोहित यादव डॉक्टर, बाबूलाल यादव बहरोड व्याख्याता, ओम प्रकाश यादव मैनेजर, विक्रम सिंह सीआई, अभिमन्यु मैनेजर, अशोक यादव आईजी, सुनील यादव कर्नल, राजेंद्र यादव इंजीनियर, दिलीप सिंह यादव एक्सईएन सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।

Related Articles