[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कालानाताल में पेयजल संकट पर ग्रामीणों का विरोध:29 नवंबर को लगने वाले प्रशासनिक कैंप का करेंगे बहिष्कार, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजगढ़राजस्थानराज्य

कालानाताल में पेयजल संकट पर ग्रामीणों का विरोध:29 नवंबर को लगने वाले प्रशासनिक कैंप का करेंगे बहिष्कार, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप

कालानाताल में पेयजल संकट पर ग्रामीणों का विरोध:29 नवंबर को लगने वाले प्रशासनिक कैंप का करेंगे बहिष्कार, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप

राजगढ़ : चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के कालानाताल गांव में गहराते पेयजल संकट के कारण ग्रामीणों ने आगामी 29 नवंबर 2025 को होने वाले प्रशासनिक कैंप का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पानी की समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता, तब तक यह बहिष्कार जारी रहेगा।

गांव में करीब 200 घर हैं। ग्रामीणों के अनुसार, गांव में बिजली, सड़क, स्कूल, मिनी पशु चिकित्सालय और पोस्ट ऑफिस जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। लेकिन पेयजल की भीषण समस्या लंबे समय से बनी हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या सालों से चली आ रही है, लेकिन इसके समाधान के लिए प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गई है। इस अनदेखी के कारण गांववासियों में भारी असंतोष है।

इसी अनदेखी को लेकर लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान रोहताश टेलर, जयवीर रांगेरा, हवलदार महावीर सिंघल, डॉ. हेतराम, राजेंद्र, परमानंद सिंघल, रामसिंह, भागीरथ, भोम सिंह और राधेश्याम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles