[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में अज्ञात जानवर ने भेड़ों पर किया हमला:55 जानवरों की मौत, शादी में गया था भेड़ मालिक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में अज्ञात जानवर ने भेड़ों पर किया हमला:55 जानवरों की मौत, शादी में गया था भेड़ मालिक

पिलानी में अज्ञात जानवर ने भेड़ों पर किया हमला:55 जानवरों की मौत, शादी में गया था भेड़ मालिक

पिलानी : पिलानी ब्लॉक के डुलानिया गांव में बीती रात एक अज्ञात जानवर ने हमला कर 55 भेड़ों को मार डाला। लीखवा रोड पर बाड़े में बंद भेड़ों के झुंड पर हुए इस हमले से पशुपालक सतपाल को 5 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। पशुपालक सतपाल के अनुसार, उनके बाड़े में कुल 60 भेड़ें थीं। यह घटना देर रात करीब 2 बजे लीखवा रोड स्थित खालवाली जोहड़ी के पास बने बाड़े में हुई।

सतपाल बीती रात एक विवाह समारोह में गए हुए थे। भेड़ों के बाड़े के पास रहने वाले पड़ोसी ने भेड़ों के चिल्लाने की आवाज सुनी और तुरंत सतपाल को मोबाइल पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पशुपालक के परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। परिवार के सदस्यों ने बाड़े में 60 में से 55 भेड़ों को मृत पाया। अज्ञात जानवर के इस हमले से सतपाल को 5 लाख रुपये से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हमला किस जानवर ने किया है।

घटना की जानकारी मिलने पर सुबह ग्रामीण मौके पर एकत्र हुए। उन्होंने तुरंत पिलानी पुलिस, वन विभाग और पटवारी को सूचित किया। इसके बाद पुलिस और सहायक वनपाल कमलेश ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृत भेड़ों का पंचनामा करने, हमलावर जानवर की पहचान करने और पशुपालक को हुए नुकसान के लिए उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।

Related Articles