[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लापता निशांत सकुशल मिलने पर परिवार और ग्रामीणों ने मनोज घुमरिया का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लापता निशांत सकुशल मिलने पर परिवार और ग्रामीणों ने मनोज घुमरिया का किया सम्मान

लापता निशांत सकुशल मिलने पर परिवार और ग्रामीणों ने मनोज घुमरिया का किया सम्मान

खेतड़ी : पपूरना के निशांत पुत्र बिरजू मेघवाल के सकुशल मिल जाने पर परिवार और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। निशांत के गुमशुदा होने के बाद लगातार मेहनत और प्रयास करने पर मनोज घुमरिया को शुक्रवार को संजय नगर ऑफिस में ग्रामीणों ने सम्मानित किया।

परिवार के सदस्यों – जगदीश ठेकेदार, इंद्राज, फूलचंद, प्रकाश, रघुवीर, हेमराज, हुकुमचंद, नवीन कुमार, सीताराम, बिरजू, मुनी देवी, ऊषा कुमारी, भगवती देवी, पताशी देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने कहा कि मनोज घुमरिया की मेहनत और सतत प्रयासों की वजह से निशांत आज सुरक्षित अपने घर लौट पाया। इस अवसर पर सभी ने साफा और माला पहनाकर मनोज घुमरिया का आभार प्रकट किया। परिवार ने कहा कि संकट की घड़ी में उनकी मदद जीवनभर याद रखी जाएगी।

Related Articles