[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी के पापड़ा में चौकीदार से मारपीट:फसल की रखवाली के दौरान बदमाशों ने किया हमला, बाइक को क्षतिग्रस्त किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी के पापड़ा में चौकीदार से मारपीट:फसल की रखवाली के दौरान बदमाशों ने किया हमला, बाइक को क्षतिग्रस्त किया

उदयपुरवाटी के पापड़ा में चौकीदार से मारपीट:फसल की रखवाली के दौरान बदमाशों ने किया हमला, बाइक को क्षतिग्रस्त किया

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के पापड़ा गांव में फसल की रखवाली कर रहे एक चौकीदार के साथ मारपीट और उसकी गाड़ी क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने चौकीदार से नकदी और अन्य सामान भी छीन लिया। इस संबंध में दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

थाना प्रभारी रामपाल मीणा ने बताया-पापड़ा निवासी जयसिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि ग्रामीणों ने उसे रात के समय फसलों की रखवाली के लिए नियुक्त किया हुआ है। 26 नवंबर की रात करीब 12 बजे वह झल्डया की ढाणी स्कूल के पास फसलों की रखवाली कर रहा था।

इसी दौरान, बिना नंबर की काली स्कॉर्पियो में सवार होकर विक्रम, जितेंद्र, प्रमोद, राहुल, रामकुमार और तीन अन्य लोग हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचे। उन्होंने जयसिंह की कनपटी पर पिस्टल लगाकर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब से पांच हजार रुपए तथा गाड़ी से अन्य सामान छीन लिया।

बदमाशों ने जयसिंह की गाड़ी और बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद, राजेश यादव, ताराचंद, रामदेव सिंह, गिरधारीलाल, धर्मपाल, श्रीराम, रामस्वरूप, केशर, लालचंद, इंद्राज, शिंभू, सुरेंद्र, सुभाष सहित कई ग्रामीण थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

इस मामले पर एसएचओ रामपाल मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है और मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles