[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तातीजा और ढाणी बाढ़ान में पशु चिकित्सालय भवन स्वीकृत:प्रत्येक भवन के लिए 46.50 लाख रुपए की राशि मंजूर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तातीजा और ढाणी बाढ़ान में पशु चिकित्सालय भवन स्वीकृत:प्रत्येक भवन के लिए 46.50 लाख रुपए की राशि मंजूर

तातीजा और ढाणी बाढ़ान में पशु चिकित्सालय भवन स्वीकृत:प्रत्येक भवन के लिए 46.50 लाख रुपए की राशि मंजूर

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर क्षेत्र के तातीजा और ढाणी बाढ़ान गांवों में पशु चिकित्सालय भवनों के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 46.50-46.50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। लंबे समय से जर्जर भवनों और अव्यवस्थित सुविधाओं के कारण पशुपालकों को इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस स्वीकृति से ग्रामीणों ने राहत महसूस की है।

तातीजा पशु चिकित्सालय के पशुधन निरीक्षक नवीन काजला ने बताया कि अब तक यह चिकित्सालय आयुर्वेदिक भवन से संचालित हो रहा था, क्योंकि इसका अपना भवन नहीं था। ग्रामीणों द्वारा लगातार नए भवन की मांग की जा रही थी। ग्राम पंचायत ने पशु चिकित्सालय के लिए भूमि पट्टा भी जारी कर दिया है, जिससे निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

इसी तरह, ढाणी बाढ़ान स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय की स्थिति भी खराब थी। पशु परिचर विष्णु मीणा के अनुसार, पुराने भवन की दीवारें और छत जर्जर थीं, जिससे बरसात में पानी टपकता था और पशुओं का उपचार करना मुश्किल हो जाता था। ग्रामीणों ने कई बार नए भवन की मांग उठाई थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया

तातीजा और ढाणी बाढ़ान के ग्रामीणों ने दोनों पशु चिकित्सालयों के लिए राशि स्वीकृत होने पर खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर का आभार व्यक्त किया। वहीं, खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles