सादुलपुर में क्षतिग्रस्त बिजली पोल:वार्ड 14 के लोगों का आरोप, शिकायत पर भी नहीं हुई कार्रवाई, खुले तारों से करंट का खतरा
सादुलपुर में क्षतिग्रस्त बिजली पोल:वार्ड 14 के लोगों का आरोप, शिकायत पर भी नहीं हुई कार्रवाई, खुले तारों से करंट का खतरा
सादुलपुर : सादुलपुर के अम्बेडकर सर्किल के पास वार्ड 14 में एक बिजली का पोल लगभग एक महीने से टूटा हुआ पड़ा है। इसके तार जमीन को छू रहे हैं और एलटी लाइन चालू होने के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन तारों में करंट दौड़ रहा है, जिससे कोई भी व्यक्ति या बच्चा इसकी चपेट में आ सकता है। पलभर की असावधानी गंभीर परिणाम दे सकती है।
मोहल्लेवासियों ने इस संबंध में विरोध प्रदर्शन कर बिजली विभाग को अवगत करवाया था। इसके बाद विभाग ने नया पोल तो खड़ा कर दिया, लेकिन उस पर तारों को चढ़ाने का काम अभी तक नहीं किया गया है। करीब 15 दिन बीत जाने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।
वार्ड 14 के निवासी अनिल पूनिया ने बताया कि टूटा हुआ पोल उनके घर की दीवार पर टिका हुआ है, जिससे दीवार में दरारें आ गई हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि यह पोल किसी भी समय गिर सकता है। यहां से रोजाना कई स्कूल वैन गुजरती हैं, जिनमें दर्जनों बच्चे इन तारों के नीचे से होकर निकलते हैं, जिससे बड़े हादसे की आशंका और बढ़ जाती है।
नया पोल लगाए जाने के बावजूद तारों को शिफ्ट न किए जाने से लोगों में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द तारों को नए पोल पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971242


