खाटूधाम में यातायात पुलिस की सख़्त कार्रवाई, तीन दिन में 126 वाहन चालकों पर गिरी गाज
खाटूधाम में यातायात पुलिस की सख़्त कार्रवाई, तीन दिन में 126 वाहन चालकों पर गिरी गाज
खाटूश्यामजी : खाटूश्यामजी कस्बे की धार्मिक नगरी खाटूधाम में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस लगातार विशेष अभियान चला रही है। पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत के निर्देशन तथा थानाधिकारी पवन कुमार चौबे के नेतृत्व में यातायात उप निरीक्षक कृतिका सोनी की टीम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पिछले तीन दिनों में कुल 126 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अभियान के दौरान 50 सवारी जीप व ई-रिक्शा के चालान काटकर उन्हें जब्त किया गया, वहीं 4 वाहन चालकों के खिलाफ धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस द्वारा वाहन चालकों को नियमों का पालन कराने के साथ-साथ आवश्यक समझाइश भी दी जा रही है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार यह विशेष अभियान 18 दिसंबर तक जारी रहेगा। धार्मिक नगरी में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस विशेष सख़्ती बरत रही है तथा तोरण द्वार से 200 मीटर के दायरे में वाहन खड़ा करने पर भी तुरंत कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा ओवरलोड वाहन, काली फिल्म लगे शीशे, बिना सीट बेल्ट व अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि अभियान का उद्देश्य श्रद्धालुओं एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। थानाधिकारी पवन कुमार चौबे के नेतृत्व में यातायात टीम में उप निरीक्षक कृतिका सोनी, बनारसी देवी, अशोक कुमार, सुरेश कुमार एवं फूलचंद सहित अन्य पुलिसकर्मी लगातार अभियान में जुटे हुए हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1970893


