विधायक फोन करते रहे, नहीं पहुंची एंबुलेंस:घायल को खुद पहुंचाया अस्पताल, बोले- मरीज डेढ़ घंटे तक इंतजार करेगा क्या ?
विधायक फोन करते रहे, नहीं पहुंची एंबुलेंस:घायल को खुद पहुंचाया अस्पताल, बोले- मरीज डेढ़ घंटे तक इंतजार करेगा क्या ?
फतेहपुर : फतेहपुर विधायक हाकम अली खान 108 एंबुलेंस के लिए फोन करते रहते, लेकिन गाड़ी नहीं आई। विधायक ने खुद की गाड़ी से घायल को अस्पताल पहुंचाया। बोले- मरीज डेढ़ घंटे तक इंतजार करेगा क्या ?
हादसा सीकर-फतेहपुर हाईवे पर गुरुवार दोपहर 12 बजे हरसावा गांव के पास गुरुकुल के सामने हुआ। लक्ष्मणगढ़ की ओर से आ रही बाइक को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार आफताब निवासी फतेहपुर घायल हो गया।
हादसे के 5 मिनट बाद ही फतेहपुर विधायक उधर से गुजर रहे थे। एक्सीडेंट को देखकर विधायक ने गाड़ी को रोका। इस पर विधायक ने 108 एंबुलेंस के लिए कॉल किया। विधायक का आरोप है कि ड्राइवर ने उन्हें बताया कि वह नेछवा के पास है और उसे मौके पर पहुंचने में एक से डेढ़ घंटा लगेगा।
इसके बाद विधायक घायल को फतेहपुर उप जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां से डॉक्टरों ने उसे सीकर रेफर कर दिया। विधायक ने बताया कि मरीज को सीकर ले जाने के लिए भी एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं थी। इस पर मजबूरी में उसे 3 से 4 हजार रुपए देकर सीकर भिजवाया गया।
विधायक ने बताया- मैं सीकर जा रहा था। हादसे में एक युवक घायल हो गया। विधायक ने कहा- सरकार ने हल्ला मचा रखा है कि हमने हेल्थ में क्या-क्या कर दिया। एक एंबुलेंस का ड्राइवर आपके कंट्रोल में नहीं है। मरीज डेढ़ घंटे तक इंतजार करेगा क्या? इतनी देर में मरीज की मौत हो जाएगी।
हाकम अली ने कहा- मामले को लेकर मैंने सीएमएचओ और नोडल अधिकारी से बात की । वो मुझे बोले कि 10 मिनट में हमारी एंबुलेंस आ ही है। अब एंबुलेंस 10 मिनट में आ रही है। एक आम आदमी फोन कर रहा है तो डेढ़ घंटे में आ रही है। एंबुलेंस आम आदमी के लिए है या वीआईपी के लिए है।
विधायक ने कहा- मरीज को यहां से सीकर रेफर किया गया। मगर यहां भी एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो सकी। मजबूरी में निजी एंबुलेंस से मरीज को भेजा गया है।
विधायक बोले- अस्पताल से निकले तो एंबुलेंस रास्ते में मिली
विधायक ने आरोप लगाया-अस्पताल से सीकर निकलने के 10 मिनट बाद एंबुलेंस रास्ते में मिली। जबकि ड्राइवर बोल रहा था कि डेढ़ घंटे में आऊंगा नेछवा के पास हूं। ये सभी 108 एंबुलेंस में ड्राइवर और कंपाउंडर लगा रखे हैं, ये सभी प्राइवेट एंबुलेंस वालों से मिले हुए हैं।
सीएमएचओ ने कहा- विधायक की बात कराई थी
मामले को लेकर सीकर सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया ने कहा कि विधायक हाकम अली ने जब मुझे कॉल किया तब लाइन पर लेकर 108 स्टाफ से बात करवाई गई थी। तब तक वो मरीज को लेकर रवाना भी हो चुके थे।
108 प्रोग्राम मैनेजर सुनील बिश्नोई ने कहा- जब भी कोई कॉल करता है तो वह कॉल सेंटर पर जाता है। आज एक बार कॉल सेंटर पर कॉल किया गया। जो भी डिस्कनेक्ट हो गया। इसके बाद सेंटर की तरफ से 3 बार कॉल किया गया, जो रिसीव नहीं हुआ। सारे कॉल रिकॉर्डेड होते हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1971172


