[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में ‘हमारा युद्ध नशे के विरुद्ध’ का पैम्फलेट जारी:डॉ. पुकार ने किया विमोचन, ऑल युवा मुस्लिम संस्थान ने शुरू किया अभियान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में ‘हमारा युद्ध नशे के विरुद्ध’ का पैम्फलेट जारी:डॉ. पुकार ने किया विमोचन, ऑल युवा मुस्लिम संस्थान ने शुरू किया अभियान

चूरू में 'हमारा युद्ध नशे के विरुद्ध' का पैम्फलेट जारी:डॉ. पुकार ने किया विमोचन, ऑल युवा मुस्लिम संस्थान ने शुरू किया अभियान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : चूरू पीडीयू मेडिकल कॉलेज में ऑल युवा मुस्लिम सेवा संस्थान द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत ‘हमारा युद्ध नशे के विरुद्ध’ नामक पैम्फलेट का विमोचन किया गया। इस पैम्फलेट का विमोचन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एम.एम. पुकार ने किया।

पैम्फलेट का विमोचन करते हुए डॉ. पुकार ने युवा पीढ़ी से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि नशा शारीरिक और आर्थिक दोनों तरह से नुकसान पहुंचाता है और यह विनाश का द्वार है। डॉ. पुकार ने कहा कि इस अभियान की सार्थकता तभी होगी जब हम युवाओं को नशे से दूर रखने में सफल होंगे।

संस्थान के जिलाध्यक्ष संजय खान घांघू ने बताया कि ये पेम्फलेट्स जिले के गांवों, शहरों की गलियों और मोहल्लों में वितरित किए जाएंगे। पेम्फलेट्स के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों से नशे की रोकथाम के लिए युवाओं को जागरूक करने हेतु आगे आने का आग्रह किया।

खान ने कहा कि यह मुहिम लगातार जारी रहेगी, क्योंकि आज का युवा तेजी से नशे का आदी होता जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते नशे पर रोकथाम नहीं लगाई गई तो इसके परिणाम भयानक होंगे।

इस अवसर पर एडवोकेट जावेद खान, जब्बार खान अल्फखानी, निजामुद्दीन खान, मो. खुर्शीद, मो. खादीम, दीपक कुमार, सब्बीर खान, मकसूद खान, अभय सिंह, आसिफ लुहार, यूनस खान और मुकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Related Articles