[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में हथकड़ शराब मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार:पुलिस को देख शराब फेंककर भाग गया था आरोपी, गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजगढ़राजस्थानराज्य

सादुलपुर में हथकड़ शराब मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार:पुलिस को देख शराब फेंककर भाग गया था आरोपी, गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया

सादुलपुर में हथकड़ शराब मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार:पुलिस को देख शराब फेंककर भाग गया था आरोपी, गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया

राजगढ़ : राजगढ़ पुलिस ने हथकड़ शराब के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। ये घटना सादुलपुर क्षेत्र की है। थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि मामला 20 नवंबर 2025 को दर्ज किया गया था। उस शाम पुलिस गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि एक युवक हाथ में प्लास्टिक की बोतल में हथकड़ शराब लिए जा रहा है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी देखकर आरोपी युवक शराब की बोतल फेंककर फरार हो गया। कॉन्स्टेबल राजेश कुमार ने उसका पीछा किया और उसकी पहचान विकास कुमार पुत्र श्रवण कुमार नायक, निवासी वार्ड 01, कस्बा राजगढ़ के रूप में की।

पुलिस ने मौके से दो लीटर हथकड़ शराब जब्त की। आरोपी विकास कुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत राजगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रकरण में जांच अधिकारी महेंद्र सिंह हेड कॉन्स्टेबल ने आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार किया। उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अदालत के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।

Related Articles