[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं के बबाई में राम-जानकी विवाह समारोह:धूमधाम से निकली बारात, फेरों की रस्म हुई संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं के बबाई में राम-जानकी विवाह समारोह:धूमधाम से निकली बारात, फेरों की रस्म हुई संपन्न

झुंझुनूं के बबाई में राम-जानकी विवाह समारोह:धूमधाम से निकली बारात, फेरों की रस्म हुई संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मंजीत तंवर

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बबाई स्थित सीतारामजी मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय राम-जानकी विवाह समारोह के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्य आयोजन हुए। इस दौरान भगवान राम और सीता का विवाह संपन्न कराया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

समारोह के दूसरे दिन अखण्ड रामायण पाठ का समापन हुआ। पंडित मोहित मिश्रा सहित अन्य पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य यजमानों द्वारा भगवान राम-सीता की प्रतिमाओं का पंचामृत अभिषेक करवाया। यजमानों में एडवोकेट बिशनलाल छक्कड़, मंजू देवी, नवल किशोर तिवाड़ी, मधुसूदन तिवाड़ी और वासुदेव तिवाड़ी शामिल थे। अभिषेक के बाद प्रतिमाओं का श्रृंगार कर नई पोशाकें धारण करवाई गईं।

मंदिर से बारात निकाली गई

इसके पश्चात मंदिर से बारात निकाली गई। यह बारात सैनी मार्केट और मुख्य मार्गों से होती हुई वापस मंदिर पहुंची। मंदिर के बरामदे में पंडितों द्वारा ‘कोरथ’ की पूजा की गई। तोरण रस्म के दौरान महिला श्रद्धालुओं ने भगवान की ‘नीम जुहारी’ कर आरती उतारी। तोरण रस्म के बाद पंडितों ने भगवान राम और सीता के फेरे करवाए, जिससे विवाह की रस्म पूरी हुई।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर नवल किशोर तिवाड़ी ने राजा दशरथ की भूमिका निभाई, जबकि वासुदेव तिवाड़ी ने राजा जनक का किरदार अदा किया। समारोह में सीताराम अदवाई, मुरारीलाल टेलर, कैलाश चंद्र छिंपा, संदीप तिवाड़ी, पुजारी रविकुमार शर्मा, अंकित शर्मा, मुकेश मावंडिया, मोनिका शर्मा, निर्मला तिवाड़ी, चंदा तिवाड़ी, पंच इंदु तिवाड़ी, केसर देवी, पतासी कुमावत, मीना मावंडिया, ललिता शर्मा, ममता कुमावत, सुनिता कुमावत, शरबती देवी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles