मंत्री खर्रा बोले-कांग्रेस चाहती है बिना आरक्षण चुनाव हो:विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप, वे चाहते हैं कि OBC को प्रतिनिधित्व नहीं मिले
मंत्री खर्रा बोले-कांग्रेस चाहती है बिना आरक्षण चुनाव हो:विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप, वे चाहते हैं कि OBC को प्रतिनिधित्व नहीं मिले
लक्ष्मणगढ़ : नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि ‘कांग्रेस चाहती है कि बिना ओबीसी आरक्षण के नगरीय निकाय चुनाव हों।’ दरअसल मंत्री झाबर सिंह खर्रा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर मंगलवार को सीकर के लक्ष्मणगढ़ में आयोजित जिलास्तरीय ‘सरदार @150 यूनिटी मार्च’ में पहुंचे थे।
इस दौरान मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर सरकार का पक्ष रखा। साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा-
सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला है कि जब तक राज्य पिछड़ा आयोग निकायवार अन्य पिछड़ा वर्ग के आंकड़े एकत्रित नहीं कर लेगा और फिर ग्रामीण क्षेत्र में पंचायतवार अन्य पिछड़ा वर्ग के आंकड़े एकत्रित नहीं कर लेगा, तब तक आप ओबीसी वर्ग के आरक्षण का निर्धारण नहीं कर सकते हैं।

खर्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा-कांग्रेस और विपक्षी दल ये चाहते हैं कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को नगरीय निकाय और पंचायत राज में प्रतिनिधित्व नहीं मिले। बिना आरक्षण के चुनाव हों। इसलिए वे अनावश्यक बयानबाजी करके माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।
SIR को लेकर विपक्ष की ओर से आ रहे बयानों को मंत्री ने कहा-स्वच्छ और स्वतंत्र लोकतंत्र के लिए ये जरूरी है कि उस क्षेत्र के मूल नागरिक ही भविष्य का निर्णय करने के लिए अधिकृत हों। ऐसे लोग जो अनाधिकृत रूप से भारत में प्रवेश कर गए और मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा लिया। उनका कोई हक नहीं बनाता कि वो इस राष्ट्र के भविष्य के निर्णय में भागीदार बनें। इसलिए इस एसआईआर का मुख्य उद्देश्य यही है कि भारत के मूल नागरिकों का नाम ही मतदाता सूची में हो।


बीजेपी नेता ने मंत्री से की फंड की मांग
इस दौरान भाजपा नेता दिनेश जोशी ने मंत्री झाबर सिंह खर्रा से नगरपालिका के नए बनने वाले भवन को कस्बे में ही बनाने तथा वर्तमान परिसीमन में नगरपालिका से जुड़े गांवों को अलग से फंड आवंटित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जैसे पंचायतों को वार्डों के मुकाबले अधिक फंड मिलता है, वैसे ही इन नए वार्डों को ग्राम पंचायत के अनुरूप ही फंड उपलब्ध कराए जाने की मांग की।
मंत्री झाबर सिंह ने दिखाई यात्रा को हरी झंडी
इससे पहले मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा का शुभारंभ किया। पदयात्रा रामलीला मैदान, लक्ष्मणगढ़ से प्रारंभ होकर मुरली मनोहर मंदिर, चौपड़ बाजार, गणेशजी का मंदिर, घंटाघर एवं पुराना बस स्टैंड होते हुए तोदी कॉलेज पहुंची, जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, भाजपा नेता दिनेश जोशी और जिला युवा अधिकारी मोहित कुमार ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए उनके जीवन, कार्यों और देश की एकता में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1971031


