मानासी धाम में निशुल्क नेत्र जांच शिविर:349 मरीजों की आंखों की जांच, 100 से अधिक मोतियाबिंद सर्जरी के लिए चिह्नित
मानासी धाम में निशुल्क नेत्र जांच शिविर:349 मरीजों की आंखों की जांच, 100 से अधिक मोतियाबिंद सर्जरी के लिए चिह्नित
नेछवा : नेछवा के निकटवर्ती गांव मानासी गोड़ान गाड़ोदा स्थित मानासी धाम में मां राजल सेवा ट्रस्ट द्वारा एक विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 349 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 100 से अधिक मरीजों को मोतियाबिंद और लेंस प्रत्यारोपण सर्जरी के लिए चिह्नित किया गया है।
शिविर का शुभारंभ राजल बाईसा करणी माता मंदिर मानासी धाम के सानिध्य में हुआ। आई केयर हॉस्पिटल सीकर के डॉ. सोनाराम कुमावत, अभिषेक वर्मा और उनकी टीम ने मरीजों की आंखों की गहन जांच की। चिह्नित किए गए मरीजों को आगे की सर्जरी के लिए सीकर रेफर किया जाएगा। मां राजल सेवा ट्रस्ट द्वारा शिविर में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं, सम्मानित अतिथियों और जनप्रतिनिधियों का माला, मोमेंटो व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिराम तिरदिया, राजेश ढाका, देवकरण रोहलन, केशरदेव शर्मा, परमेश्वर शर्मा, भगवानाराम भास्कर, जितेंद्र सिंह कारंगा, हरिराम भास्कर, रणजीत बबेरवाल, नंदलाल झाझड़िया, रामस्वरूप जोया, निवास सैनी, संदीप शर्मा, संदीप राठौड़, संकेत जांगिड़, कैलाश मीणा, कृष्ण सिंह, महावीर सिंह, कैलाश जांगिड़, जितेंद्र तिरदिया, बबलू सिंह, विकास जांगिड़ और अन्य सहयोगी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच का संचालन व्याख्याता रिखाराम तालनिया ने किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971110


