स्टेट हाईवे 20 पर हादसा, दो किशोर घायल:साण्डवा अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर, एएनएम ने किया हाई सेंटर रेफर
स्टेट हाईवे 20 पर हादसा, दो किशोर घायल:साण्डवा अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर, एएनएम ने किया हाई सेंटर रेफर
चूरू : साण्डवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की अनुपस्थिति का मामला एक बार फिर सामने आया है। स्टेट हाईवे नंबर 20 पर हुए एक सड़क हादसे में दो किशोर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में डॉक्टर न मिलने पर एक एएनएम ने प्राथमिक उपचार के बाद उच्च केंद्र रेफर कर दिया।
यह घटना बुधवार शाम करीब 8 बजे ईयारा फांटा के पास हुई। सड़क पर अचानक पशु आ जाने से हुए इस हादसे में सोनियासर मीठियाबास निवासी 18 वर्षीय राजूराम पुत्र दुर्गाराम मेघवाल के सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं, 14 वर्षीय देवीलाल पुत्र हड़मानाराम मेघवाल को मामूली चोटें लगी हैं।
सांडवा अस्पताल में नहीं मिला डॉक्टर
घायल बालकों को साण्डवा अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां इलाज के लिए कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। बालकों के चाचा गोविंदराम मेघवाल ने बताया कि अस्पताल में केवल एक एएनएम उपस्थित थीं, जिन्होंने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें आगे के इलाज के लिए उच्च केंद्र भेज दिया।
यह पहली बार नहीं है जब साण्डवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आपातकालीन स्थिति में डॉक्टर गैरमौजूद मिले हों। इससे पहले बुधवार शाम को ही परावा और सरोठिया के बीच हुए बोलेरो और बाइक की टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई थी। उस समय भी अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था और घायलों का प्राथमिक उपचार एक कंपाउंडर और एक एएनएम ने किया था।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1971330


