[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

धोद-लोसल रोड बदहाल, गड्ढों में तब्दील:राज्य राजमार्ग 37B पर PWD ने अधूरा छोड़ा डामरीकरण का काम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

धोद-लोसल रोड बदहाल, गड्ढों में तब्दील:राज्य राजमार्ग 37B पर PWD ने अधूरा छोड़ा डामरीकरण का काम

धोद-लोसल रोड बदहाल, गड्ढों में तब्दील:राज्य राजमार्ग 37B पर PWD ने अधूरा छोड़ा डामरीकरण का काम

धोद : धोद से लोसल की ओर जाने वाला राज्य राजमार्ग 37B पूरी तरह बदहाल हो गया है। सीकर-लोसल रूट का यह व्यस्त मार्ग जगह-जगह गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुका है, जिससे यात्रियों के लिए दुर्घटना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) ने 6 सितंबर को इस सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू किया था। हालांकि, कार्य की गुणवत्ता और विभागीय लापरवाही पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। विभाग ने कई स्थानों पर केवल कंक्रीट डालकर काम अधूरा छोड़ दिया है, जबकि वहां डामरीकरण किया जाना था। इस अधूरे कार्य के कारण सड़क की स्थिति और भी खतरनाक हो गई है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, धोद से लोसल रोड पर प्रवेश करते ही सड़क की हालत इतनी खराब है कि वाहन चलाना जोखिम भरा हो जाता है। भारी यातायात के कारण यह समस्या और बढ़ जाती है, खासकर रात के समय जब गड्ढे ठीक से दिखाई नहीं देते। यात्रियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस महत्वपूर्ण राज्य राजमार्ग की सुध लेने की मांग की है। उन्होंने PWD विभाग से सड़क का उचित पुनर्निर्माण करने और जल्द से जल्द डामरीकरण का काम पूरा करने का आग्रह किया है, ताकि सीकर-लोसल रूट पर यात्रा सुरक्षित और सुगम हो सके।

Related Articles