किसानों का घरड़ाना खुर्द पावर हाउस पर प्रदर्शन:कम वोल्टेज से सिंचाई बाधित, अफसरों से समाधान की मांग
परेशान किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन, 27 नवंबर को पावर हाउस घेराव की चेतावनी
चिड़ावा : झुंझुनूं के घरड़ाना खुर्द क्षेत्र में कृषि कुओं पर गंभीर रूप से कम वोल्टेज की समस्या से परेशान किसानों ने रविवार को पावर हाउस घरड़ाना खुर्द पर अखिल भारतीय किसान महासभा (AIKM) के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने रोष व्यक्त करते हुए विरोध स्वरूप लगभग दो घंटे तक विद्युत सप्लाई को बाधित रखा।

कम वोल्टेज से मोटरें जलने और काम बंद होने से किसानों में आक्रोश
किसानों का कहना था कि क्षेत्र में वोल्टेज इतना कम आ रहा है कि उनकी मोटरें या तो जल जाती हैं या फिर अधिकांश समय बंद पड़ी रहती हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है और वे बेहद परेशान हैं। प्रदर्शनकारी किसानों में कम वोल्टेज की इस समस्या को लेकर जबरदस्त आक्रोश है।
समाधान नहीं तो पावर हाउस का घेराव
किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन और विद्युत आपूर्ति बाधित करने की सूचना पर, अखिल भारतीय किसान महासभा के नेताओं ने मुख्य अभियंता (Chief Engineer) और अन्य उच्चाधिकारियों को फोन पर समस्या से अवगत कराया। अधिकारियों ने किसानों को 26 नवंबर तक इस गंभीर वोल्टेज समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद, किसानों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया। हालांकि, किसानों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 26 नवंबर तक समस्या का हल नहीं होता है, तो वे 27 नवंबर को पावर हाउस घरड़ाना खुर्द का घेराव करेंगे।
प्रदर्शन में शामिल हुए किसान नेता
इस विरोध प्रदर्शन को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव रामचंद्र कुलहरि ने संबोधित किया। उनके साथ, हरपाल सिंह राव, राजकपूर, बिरबल हवलदार, संदीप राव, मंदरूप, अशोक राव, हेमंत, विनोद, सत्यवीर, लीलाधर सहित बड़ी संख्या में किसान और स्थानीय नेता उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1969072


