[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा उप जिला अस्पताल को डेड बॉडी डीप फ्रीजर मिला:भामाशाह डॉक्टर दंपती 26 नवंबर को सौंपेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा उप जिला अस्पताल को डेड बॉडी डीप फ्रीजर मिला:भामाशाह डॉक्टर दंपती 26 नवंबर को सौंपेंगे

चिड़ावा उप जिला अस्पताल को डेड बॉडी डीप फ्रीजर मिला:भामाशाह डॉक्टर दंपती 26 नवंबर को सौंपेंगे

चिड़ावा : चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल को एक महत्वपूर्ण सुविधा मिली है। भामाशाह डॉक्टर दंपती ने अस्पताल को डेड बॉडी डीप फ्रीजर भेंट किया है। ये उपकरण दिवंगत मालाराम केहरपुरा कलां की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 26 नवंबर को अस्पताल प्रबंधन को सौंपा जाएगा। ये डीप फ्रीजर न्यूरो सर्जन डॉ. जोगिंदर सिंह, डॉ. निर्मला मूंड और अमृत कौर ने संयुक्त रूप से प्रदान किया है। उन्हें ये पुनीत कार्य करने की प्रेरणा अपनी दादी महादेवी से मिली।

अस्पताल में पहले ये सुविधा न होने के कारण मरीजों के परिजनों को शवों को सुरक्षित रखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस संबंध में पीएमओ डॉ. नीतेश जांगिड़ ने बताया कि दुर्घटना, पोस्टमार्टम या लंबी कानूनी प्रक्रिया वाले मामलों में शव को सुरक्षित रखना एक बड़ी चुनौती थी।

डॉ. जांगिड़ के अनुसार, शव को सुरक्षित न रख पाने से परिजनों की भावनाओं को ठेस पहुंचती थी और शव के क्षत-विक्षत होने का खतरा भी रहता था, जिससे कानूनी कार्रवाई भी प्रभावित होती थी। अब इस डीप फ्रीजर के मिलने से शवों को उनके अंतिम संस्कार या आवश्यक कार्रवाई तक सम्मानजनक और सुरक्षित तरीके से रखा जा सकेगा।

ये सुविधा परिजनों के लिए एक बड़ी राहत है, जो पहले शव को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए निजी व्यवस्था या अन्य शहरों के अस्पतालों पर निर्भर रहते थे। डीप फ्रीजर की उपलब्धता से अब पहचान, पोस्टमार्टम या दूरदराज के परिजनों के आने तक पार्थिव शरीर को वैज्ञानिक रूप से सुरक्षित रखा जा सकेगा। यह दान अस्पताल की सेवाओं को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Related Articles