[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की बैठक:राशन डीलरों को ईकेवाईसी, आधार सीडिंग अनिवार्य, डीएसओ ने दिए सख्त निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की बैठक:राशन डीलरों को ईकेवाईसी, आधार सीडिंग अनिवार्य, डीएसओ ने दिए सख्त निर्देश

सादुलपुर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की बैठक:राशन डीलरों को ईकेवाईसी, आधार सीडिंग अनिवार्य, डीएसओ ने दिए सख्त निर्देश

सादुलपुर : सादुलपुर के कन्दोई भवन में गुरुवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें डीएसओ अंशु तिवाड़ी ने राशन डीलरों को ईकेवाईसी, आधार सीडिंग और एलपीजी मैपिंग के संबंध में सख्त निर्देश दिए। बैठक का आयोजन राशन डीलर्स के प्रदेश महामंत्री नेतराम भाटी और तहसील अध्यक्ष अनिल बंसल के नेतृत्व में हुआ।

डीएसओ अंशु तिवाड़ी, ईआई राजगढ प्रीति खेदर और ईआई सुजानगढ सम्पत ने राजगढ तहसील के राशन डीलरों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन राशन कार्डों की आधार सीडिंग लंबित है, उन्हें तत्काल पूरा किया जाए। उन्होंने 30 नवंबर तक प्रत्येक राशन डीलर के लिए राशन कार्डों की ईकेवाईसी और आधार सीडिंग का कार्य अनिवार्य बताया।

अधिकारियों ने राशन वितरण केवल पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन के माध्यम से, पूर्ण पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिए। साथ ही, राशन की दुकान पर रेट लिस्ट, स्टॉक और वितरण संबंधी जानकारी का बोर्ड लगाना भी अनिवार्य किया गया। डीएसओ तिवाड़ी ने चेतावनी दी कि नियमों का पालन न करने वाले राशन डीलरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

गैस कनेक्शन और गैस मैपिंग कराने का आग्रह

अंशु तिवाड़ी ने यह भी बताया-उज्ज्वला योजना के तहत पात्र राशन कार्ड धारकों को जल्द ही निःशुल्क गैस कनेक्शन मिलने की संभावना है। उन्होंने डीलरों से ऐसे लाभार्थियों को ई-मित्र पर गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करने और गैस मैपिंग कराने का आग्रह किया।

कमीशन ना मिलने सहित अपनी समस्याओं को बताया

बैठक के दौरान, राशन डीलरों ने पूर्व में राशन वितरण का कमीशन न मिलने सहित अपनी अन्य समस्याओं को उठाया। इस पर अधिकारियों ने उन्हें अपनी समस्याओं को लिखित में डीएसओ कार्यालय में शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा। तिवाड़ी ने मृत व्यक्तियों के नाम राशन कार्ड से हटवाने के लिए ई-मित्र के माध्यम से आवेदन करने के निर्देश भी दिए।

शॉल और श्रीफल भेंटकर किया स्वागत

बैठक के अंत में, तहसील अध्यक्ष अनिल बंसल ने डीलरों से समय पर दुकान खोलने, सही मात्रा में राशन देने और किसी भी प्रकार की कटौती से बचने की अपील की। सभी मौजूद डीलरों ने विभागीय निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया। बैठक के समापन पर डीएसओ अंशु तिवाड़ी, ईआई प्रीति खेदर और ईआई सम्पत का शॉल एवं श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया।

Related Articles