अग्रवाल समाज में विवाह संबंधों हेतु नई पहल : समिति अध्यक्ष गणेश हलवाई की अनूठी शुरुआत
अग्रवाल समाज में विवाह संबंधों हेतु नई पहल : समिति अध्यक्ष गणेश हलवाई की अनूठी शुरुआत
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : समाज में योग्य रिश्ते न मिल पाने और बढ़ती सामाजिक चुनौतियों को देखते हुए अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं के अध्यक्ष गणेश हलवाई ने विवाह परिचय व्यवस्था की नई मुहिम शुरू की है।
अध्यक्ष गणेश हलवाई का कहना है कि आधुनिक दौर में एकांत जीवनशैली के कारण रिश्तों की जानकारी कम होने लगी है। पहले समाज और रिश्तेदारों की भूमिका महत्वपूर्ण थी, लेकिन समय के साथ यह सहयोग कम हुआ है।
उन्होंने कहा कि-“सजातीय विवाह हमारी संस्कृति और एकता की नींव है, इसलिए समाज को फिर से एकजुट कर युवाओं के लिए बेहतर जीवनसाथी चुनने का अवसर उपलब्ध कराना जरूरी है।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि विवाह प्रस्तावों में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी और अभिभावकों से भी अपने स्तर पर जांच-पड़ताल कर संतुष्ट होने का आग्रह किया गया है। प्रत्येक रविवार सुबह 10 से 11 बजे तक अध्यक्ष गणेश हलवाई अग्रसेन भवन, झुंझुनूं में स्वयं उपस्थित रहेंगे और इच्छुक परिवार सीधे उनसे मिल सकते हैं।
समाज के युवक-युवतियों के बायोडेटा व्यक्तिगत रूप से या उनके मोबाइल नंबर 9829280261 पर भेजकर इस अभियान का लाभ लिया जा सकता है। हलवाई का मानना है कि यह आज के समय में समाज की सबसे महत्वपूर्ण और जीवंत आवश्यकता है। उन्होंने समाज से इस पहल को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है।
उद्देश्य : समाज में विवाह संबंधों को सुव्यवस्थित व सरल बनाना, परंपराओं व सामाजिक एकता को बनाए रखना, युवाओं के लिए योग्य जीवनसाथी सुनिश्चित करना। यह मुहिम समाज में सकारात्मक बदलाव का मार्ग प्रशस्त करेगी और कई परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लाएगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1970827


