[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मूंडरू क्षेत्र में पांच नई ग्राम पंचायतें गठित:कृष्ण नगर और महरौली ग्राम पंचायत के छिलावाली गांवों को मिलाकर बनी नई पंचायत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

मूंडरू क्षेत्र में पांच नई ग्राम पंचायतें गठित:कृष्ण नगर और महरौली ग्राम पंचायत के छिलावाली गांवों को मिलाकर बनी नई पंचायत

मूंडरू क्षेत्र में पांच नई ग्राम पंचायतें गठित:कृष्ण नगर और महरौली ग्राम पंचायत के छिलावाली गांवों को मिलाकर बनी नई पंचायत

मूंडरु : राज्य सरकार ने राजस्थान के सभी जिलों में पंचायत पुनर्गठन और नई पंचायतें बनाने की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी है। इस फैसले से ग्राम पंचायतों की सीमाओं में बदलाव आया है। नई पंचायतों के गठन और गांवों की संख्या बढ़ने से सरपंचों, उपसरपंचों और वार्ड पंचों के पदों में वृद्धि होगी। आगामी चुनाव इन्हीं नई पंचायतों के आधार पर होंगे।

मूंडरू क्षेत्र में पांच नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को जारी अधिसूचना में दी गई। अरनिया ग्राम पंचायत के राजस्व गांव कृष्ण नगर और महरौली ग्राम पंचायत के छिलावाली गांवों को मिलाकर नई ग्राम पंचायत छिलावाली बनाई गई है। डेरावाली राजस्व गांव को भी नई ग्राम पंचायत का दर्जा मिला है। यह गांव पहले बागरियावास ग्राम पंचायत का हिस्सा था। इसी प्रकार, रतनपुरा को नई ग्राम पंचायत बनाया गया है, जो पूर्व में नाथूसर ग्राम पंचायत का राजस्व गांव था।

सिहोडी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव त्रिलोकपुरा को मुख्यालय बनाकर उसमें नाथूसर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव घाटमदास को जोड़ा गया है। फूटाला ग्राम पंचायत के राजस्व गांव खुर्रमपुरा को भी एक नई ग्राम पंचायत के रूप में गठित किया गया है। ग्राम पंचायतों के इस नए गठन से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।

Related Articles