[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दांतारामगढ़ में 9 नई ग्राम पंचायतें गठित:अब कुल 28 पंचायतें हुईं, नई पंचायत में अहीर का बास, चंदेली का बास और अमानीपुरा भी शामिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़दांतारामगढ़राजस्थानराज्य

दांतारामगढ़ में 9 नई ग्राम पंचायतें गठित:अब कुल 28 पंचायतें हुईं, नई पंचायत में अहीर का बास, चंदेली का बास और अमानीपुरा भी शामिल

दांतारामगढ़ में 9 नई ग्राम पंचायतें गठित:अब कुल 28 पंचायतें हुईं, नई पंचायत में अहीर का बास, चंदेली का बास और अमानीपुरा भी शामिल

दांतारामगढ़ : राज्य सरकार ने शुक्रवार को राजस्थान के सभी जिलों में पंचायत पुनर्गठन और नई पंचायतें बनाने की अधिसूचना जारी की है। इसके तहत दांतारामगढ़ पंचायत समिति की लगभग हर पंचायत की सीमाओं में बदलाव हुआ है। दांतारामगढ़ पंचायत समिति में वर्तमान में 19 ग्राम पंचायतें थीं। पुनर्गठन प्रक्रिया के बाद 9 नई पंचायतें बनाई गई हैं, जिससे अब कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 28 हो गई है।

जिन नई पंचायतों का गठन किया गया है, उनमें अहीर का बास, चंदेली का बास, अमानीपुरा, उमाड़ा, खीचड़ो की ढाणी, मोहनपुरा, ठेहट, जालूण्ड और रुलाना शामिल हैं। इस पुनर्गठन का स्थानीय राजनीति पर गहरा असर पड़ेगा। नई पंचायतों के गठन से सरपंचों, उपसरपंचों और वार्ड पंचों के पदों की संख्या में बड़ी वृद्धि होगी। आगामी चुनाव इन्हीं नई पंचायतों के आधार पर कराए जाएंगे।

इस प्रकार हुआ पंचायतों का पुनर्गठन

1. रामगढ़ ग्राम पंचायत से अहीर का बास को पंचायत बनाते हुए पंचायत में बुबाना, अहीर का बास, दौलपुरा और चक मिटाई ग्राम को शामिल किया गया है। 2.धौलासरी ग्राम पंचायत से चंदेली का बास को ग्राम पंचायत बनाया गया है जिसमें पुनियाना, सुंदारिया और चंदेली का बास ग्राम को शामिल किया गया है और पंचायत का मुख्यालय पुनियाना में बनाया गया है। 3. नई ग्राम पंचायत से अमानीपुरा को ग्राम पंचायत बनाया गया है और इसमें अमानीपुरा, दानजी का बास, केरिया, केशव का बास एवं प्रेमपुरा ग्रामों को शामिल किया गया है। 4. चक ग्राम पंचायत से उमाड़ा को ग्राम पंचायत बनाया गया है जिसमें उमाड़ा, भौरड़ो का बास व नाक्यावाली ग्राम को शामिल किया गया है। 5. सुलियावास ग्राम पंचायत से खीचड़ो की ढाणी को ग्राम पंचायत बनाया गया है जिसमें खीचड़ो की ढाणी, शिवभजनपुरा, खातीवास व राड़ की ढाणी को शामिल किया गया है। 6. दुधवा ग्राम पंचायत से मोहनपुरा को ग्राम पंचायत बनाया गया है जिसमें मोहनपुरा, जीवणपुरा व उदयपुरा को शामिल किया गया है। 7. रूपगढ़ ग्राम पंचायत से ठेहट को ग्राम पंचायत बनाया गया है जिसमें ठेहट, भवानीपुरा व नयाबास को शामिल किया गया है। 8. मगनपुरा ग्राम पंचायत से जालूण्ड को ग्राम पंचायत बनाते हुए कैलाश व जालूण्ड ग्राम को शामिल किया गया है। 9. बनाथला ग्राम पंचायत से रुलाना गांव को ग्राम पंचायत बनाया गया है जिसमें रूलाना, चक गोगावास ग्राम को शामिल किया गया है।

Related Articles