[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पचलंगी में दो नई ग्राम पंचायतें घोषित:तेजाजी डेहर और कुड़ियों की ढाणी को मिलाकर तेजाजी नगर नाम से नई ग्राम पंचायत बनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजीतगढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पचलंगी में दो नई ग्राम पंचायतें घोषित:तेजाजी डेहर और कुड़ियों की ढाणी को मिलाकर तेजाजी नगर नाम से नई ग्राम पंचायत बनी

पचलंगी में दो नई ग्राम पंचायतें घोषित:तेजाजी डेहर और कुड़ियों की ढाणी को मिलाकर तेजाजी नगर नाम से नई ग्राम पंचायत बनी

चला : पचलंगी ग्राम पंचायत में अब दो नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है। राजस्थान सरकार के ग्राम पंचायत विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इन नई पंचायतों के गठन से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। राजस्व गांव तेजाजी डेहर और कुड़ियों की ढाणी को मिलाकर ‘तेजाजी नगर’ नाम से नई ग्राम पंचायत बनाई गई है। वहीं, राजस्व गांव झड़ाया को ‘झड़ाया नगर’ ग्राम पंचायत घोषित किया गया है। पचलंगी और काटाली पूरा राजस्व गांव मिलकर यथावत ‘पचलंगी’ ग्राम पंचायत बने रहेंगे।

इस घोषणा पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए स्थानीय नेताओं का आभार जताया। ग्रामीणों ने पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी और पचलंगी ग्राम पंचायत के सरपंच सुमेर सिंह बड़सरा को नई ग्राम पंचायतों के गठन में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर ग्राम सहकारी समिति पचलंगी के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कुड़ी, सुमेर सिंह बड़सरा एडवोकेट, रामलाल बड़सरा, पांचू राम जांगिड़, जयसिंह बड़सरा, भाजपा नेता ओमप्रकाश जांगिड़, राकेश पंच, पूर्व पंचायत समिति सदस्य संतोष जांगिड़, रामस्वरूप बड़सरा, ख्यालीराम, बीरबल स्वामी, रामनाथ कुड़ी, रिछपाल कुड़ी, फूलचंद और ताराचंद बड़सरा सहित कई ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी की।

ग्रामीणों का मानना है कि ‘तेजाजी नगर’ और ‘झड़ाया नगर’ जैसी नई ग्राम पंचायतों के बनने से गांवों और ढाणियों का विकास तेजी से होगा। उन्हें सड़क, चिकित्सा, जलापूर्ति और अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। ग्रामीणों ने इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Related Articles